ETV Bharat / state

नए पर्ची वाले बाबा, नाम पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम की तर्ज पर सजा रहे सिद्धेश्वर धाम में दरबार - Parchi Wale Baba like Bageshwardham - PARCHI WALE BABA LIKE BAGESHWARDHAM

बागेश्वर धाम की तर्ज पर अमानगंज तहसील के सिद्धेश्वर धाम पर दिव्य दरबार लग रहा है. बताया जा रहा है कि सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा श्रद्धालुओं की मन की बात जानकर उनकी बीमारी एवं पीड़ा को दूर किया जा रहा है.

Parchi Wale Baba in Panna like Bageshwardham
नए पर्ची वाले बाबा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:45 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:41 AM IST

नए पर्ची वाले बाबा (ETV BHARAT)

पन्ना. बता दें कि पन्ना जिले के अमानगंज से 15 किलोमीटर दूर ग्राम गहादरा में सिद्धेश्वर धाम सज रहा है. दावा है कि पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह पर्चे पर लोगों की सारी समस्याएं पहले ही लिख देते हैं. हर मंगलवार और शनिवार को लग रहे इस दरबार में भी अपनी बीमारी व परेशानियां लेकर पहुंचते हैं और बाबा राजेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी समस्या का हल बता देते हैं.

Parchi Wale Baba like Bageshwardham
भक्त की पर्ची दिखाते पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV BHARAT)

पहले ही लिख देते हैं भक्त की हर समस्या

दावा किया जा रहा है कि इस दरबार में सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्रद्धालु के बताने के पहले ही उसकी समस्या पर्चे पर लिख देते हैं. पर्चा लिखने के बाद मरीज से पूछते हैं कि बताओ तुम्हारी समस्या क्या है, जो कुछ भी भक्त बोलता है वह पहले ही उनके पर्चे में लिख रखा होता है. इतना ही नहीं बाबा भक्त के कष्ट दूर करने के साथ-साथ उनके परिवार की तीन पीढ़ियों तक के नाम उस पर्चे में लिख देते हैं.

Parchi Wale Baba in Panna like Bageshwardham
मंदिर में पेशी करने आया युवक (ETV BHARAT)

मैं कुछ नहीं करता, सब हनुमान जी करते हैं : राजेंद्र शास्त्री

सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, '' मैं कुछ नहीं करता हूं, जो कुछ भी करते हैं वह हनुमान जी हैं और उन्हीं का आदेश होता है तो इस पर्ची में सब कुछ लिख देते हैं. इस स्थान पर बाबा जी की कृपा बरसती है लोग दूर-दूर से अपनी पीड़ा और बीमारी लेकर पहुंचते हैं और यहां पर सभी लोगों का निदान हो जाता है धाम में मरीज को 11 पेशी करनी पड़ती है एवं अपनी अर्जी लगानी पड़ती है''

Read more -

बाबा बागेश्वर ने पकड़ी बुर्ज खलीफा की फ्लाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में किसकी निकालेंगे पर्ची

जानें कौन है ये युवती जिसने पं. धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद और वायरल हो गया फोटो, बागेश्वर धाम के पेज से किया गया पोस्ट

सिद्धेश्वर धाम आने वालों का ये है कहना

सिद्धेश्वर धाम में सैकड़ों लोग अपनी पीड़ा एवं बीमारी लेकर पहुंचे उनसे बातचीत की गई तो एक भक्त ने कहा, '' धाम पर बहुत आराम मिला है और महाराज ने जो भी पर्चे में लिखा है वह सब बातें सौ प्रतिशत सच रही हैं. हम लोगों ने उन्हें कुछ नहीं बताया उन्होंने पहले पर्चा लिख दिया और फिर हमसे पूछा और पर्चे में जो कुछ लिखा था वह पूर्णत: सत्य है.'' ऐसे ही एक मरीज मिले जो लकवा से ग्रसित थे उन्होंने कहा, '' मैं यहां तीसरी बार धाम आ रहा हूं. पहले मैं ठीक से खड़ा भी नहीं हो पता था और अब मैं अपने पैरों पर थोड़ा सा सहारा लेकर चल पाता हूं. यह सब कृपा सिद्धेश्वर धाम की है जो मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं''

नए पर्ची वाले बाबा (ETV BHARAT)

पन्ना. बता दें कि पन्ना जिले के अमानगंज से 15 किलोमीटर दूर ग्राम गहादरा में सिद्धेश्वर धाम सज रहा है. दावा है कि पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह पर्चे पर लोगों की सारी समस्याएं पहले ही लिख देते हैं. हर मंगलवार और शनिवार को लग रहे इस दरबार में भी अपनी बीमारी व परेशानियां लेकर पहुंचते हैं और बाबा राजेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी समस्या का हल बता देते हैं.

Parchi Wale Baba like Bageshwardham
भक्त की पर्ची दिखाते पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV BHARAT)

पहले ही लिख देते हैं भक्त की हर समस्या

दावा किया जा रहा है कि इस दरबार में सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्रद्धालु के बताने के पहले ही उसकी समस्या पर्चे पर लिख देते हैं. पर्चा लिखने के बाद मरीज से पूछते हैं कि बताओ तुम्हारी समस्या क्या है, जो कुछ भी भक्त बोलता है वह पहले ही उनके पर्चे में लिख रखा होता है. इतना ही नहीं बाबा भक्त के कष्ट दूर करने के साथ-साथ उनके परिवार की तीन पीढ़ियों तक के नाम उस पर्चे में लिख देते हैं.

Parchi Wale Baba in Panna like Bageshwardham
मंदिर में पेशी करने आया युवक (ETV BHARAT)

मैं कुछ नहीं करता, सब हनुमान जी करते हैं : राजेंद्र शास्त्री

सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, '' मैं कुछ नहीं करता हूं, जो कुछ भी करते हैं वह हनुमान जी हैं और उन्हीं का आदेश होता है तो इस पर्ची में सब कुछ लिख देते हैं. इस स्थान पर बाबा जी की कृपा बरसती है लोग दूर-दूर से अपनी पीड़ा और बीमारी लेकर पहुंचते हैं और यहां पर सभी लोगों का निदान हो जाता है धाम में मरीज को 11 पेशी करनी पड़ती है एवं अपनी अर्जी लगानी पड़ती है''

Read more -

बाबा बागेश्वर ने पकड़ी बुर्ज खलीफा की फ्लाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में किसकी निकालेंगे पर्ची

जानें कौन है ये युवती जिसने पं. धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद और वायरल हो गया फोटो, बागेश्वर धाम के पेज से किया गया पोस्ट

सिद्धेश्वर धाम आने वालों का ये है कहना

सिद्धेश्वर धाम में सैकड़ों लोग अपनी पीड़ा एवं बीमारी लेकर पहुंचे उनसे बातचीत की गई तो एक भक्त ने कहा, '' धाम पर बहुत आराम मिला है और महाराज ने जो भी पर्चे में लिखा है वह सब बातें सौ प्रतिशत सच रही हैं. हम लोगों ने उन्हें कुछ नहीं बताया उन्होंने पहले पर्चा लिख दिया और फिर हमसे पूछा और पर्चे में जो कुछ लिखा था वह पूर्णत: सत्य है.'' ऐसे ही एक मरीज मिले जो लकवा से ग्रसित थे उन्होंने कहा, '' मैं यहां तीसरी बार धाम आ रहा हूं. पहले मैं ठीक से खड़ा भी नहीं हो पता था और अब मैं अपने पैरों पर थोड़ा सा सहारा लेकर चल पाता हूं. यह सब कृपा सिद्धेश्वर धाम की है जो मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं''

Last Updated : May 16, 2024, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.