पन्ना: जिले के सलेहा क्षेत्र अंतर्गत सबसे प्राचीनतम सिद्धनाथ धाम पर भारत के प्राचीनतम संत अगस्त मुनि का आश्रम बना हुआ है. बताया जाता है कि इसी आश्रम पर वनवास के दौरान भगवान राम सीता लक्ष्मण अगस्त मुनि के दर्शन करने आए थे. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिद्धनाथ आश्रम तक जाने के लिए बनाई गई सड़क पहली बारिश नहीं झेल पाई, बारिश के पानी में पूरी सड़क उखड़ गई. जिससे लोगों को जलना मुश्किल हो गया है. इधर कांग्रेस ने सड़क के गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं.
सिद्धनाथ धाम में भगवान राम धनुष लिए खड़े हैं
बता दें कि सिद्धनाथ धाम सिद्ध स्थल है जो पहाड़ पर स्थित है और यहां पर प्राचीनतम कई मंदिर बने हुए हैं. यहां पर विराजमान शिवलिंग रंग बदलता है, एवं यहां पर एकांकी राम की प्रतिमा स्थापित है. इसमें भगवान राम धनुष लिए हुए खड़े हैं. यहां पर वर्ष में एक बार दक्षिण भारत से सैकड़ों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं क्योंकि अगस्त मुनि दक्षिण भारत के प्रसिद्ध संत थे. इसी आश्रम के पहुंच मार्ग के लिए स्थानीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी सांसद निधि से सड़क के लिए फंड दिया था.
क्या हुई अनियमिताएं
सिद्धनाथ आश्रम स्थल पहुंचने के लिए पक्का पहुंच मार्ग बनाया जा रहा था. जिसमें पहले ही बारिश में निर्मित हुई रोड के चिथड़े उड़ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. जिसमें सीसी रोड पूरी तरह से बह गई एवं मार्ग में बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी मुरम का काम ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना द्वारा किया गया था एवं सीसी रोड का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा कराया गया था.
अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 5, 2024
यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था ।#50फीसदी_कमीशन_खोर_सरकार pic.twitter.com/VAd4psFNey
अरुण यादव कांग्रेस नेता ने कसा तंज
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ''पन्ना जिले में बन रही सड़क पहले ही बारिश में बह गई. मामला वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र का, जहां 50% कमीशन का खुला खेल चलता है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ फोटो भी साझा की है.''
वीडी शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को उच्च जांच के आदेश दिए
स्थानीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को पत्र लिखकर अगस्त मुनि सिद्ध स्थल आश्रम में बन रहे मार्ग में हुई अनियमितताओं को लेकर उच्च जांच के लिए आदेशित किया है. उन्होंने कहा कि, 'कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, एवं जो दोषी हो उनकी जवाब देही तय की जाए. उन्हें संपूर्ण कार्रवाई से अवगत कराया जाए.'' पन्ना भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा द्वारा भी वीडियो संदेश जारी करते हुए निर्माण कार्य में हुई अनियमिताओं को लेकर कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया गया है.
जांच समिति गठित
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, ''अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ धाम निर्माणधीन मार्ग में हुई अनियमिताओं को लेकर सांसद वीडी शर्मा ने जांच के लिए पत्र भेजा है. जिस पर चार सदस्यों की जांच समिति गठित की गई है, जो 10 दिनों में रिपोर्ट देगी.जो दोषी होगे उन पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.''