पन्ना। पन्ना स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए बुंदेलखंड के अलावा यूपी से भक्त आते हैं. महाराज छत्रसाल ने इस मंदिर को 300 साल पहले बनवाया था. भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर यहां सदियों पुरानी परंपरा को निभाया जा रहा है. परंपरा के अनुसार महाराजा छत्रसाल के वंशज महाराजा छत्रसाल द्वितीय ने रामनवमी के दिन यहां चंवर डुलाई. इस मौके पर मंदिर प्रांगण के अंदर व बाहर रामभक्तों का सैलाब देखा गया.
![Panna Shri Ram Janaki mandir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-04-2024/300yearoldroyaltradition_17042024221153_1704f_1713372113_335.jpg)
रामनवमी पर चंवर डुलाते हैं छत्रसाल के वंशज
रामनवमी पर श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में दिन में ठीक 12 बजे भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह मंदिर बहुत प्राचीन है. यहां भगवान श्री राम की शालिग्राम की प्रतिमा श्रद्धा का केंद्र है. भगवान श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर सदियों पुरानी परंपरा को निभाने के लिए महाराजा छत्रसाल के वंशज महाराजा छत्रसाल द्वितीय यहां पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रहा. मंदिर प्रांगण में पुजारियों, गणमान्य नागरिकों सहित भगवान श्री राम के हजारों भक्तों की भीड़ रही.
![Panna Shri Ram Janaki mandir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-04-2024/300yearoldroyaltradition_17042024221153_1704f_1713372113_1012.jpg)
ALSO READ: विदिशा के कण–कण में विराजित हैं श्रीराम, भय प्रकट कृपाला दीनदयाला से गूंज उठे मंदिर 125 साल पुराने मंदिर में राम नवमी के दिन लगती है भक्तों की भीड़, अनोखी हैं इस मंदिर की प्रतिमा |
श्रीराम के जन्म पर गाए मंगल गीत
शाम को भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. महिलाओं ने मंगल गीत गया. भगवान राम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा. पन्ना महाराज छत्रसाल द्वितीय ने राजसी परम्परा का निर्वहन किया. इस दौरान उनकी दोनों बहनें भी समारोह में शामिल हुईं. जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छत्रशाल द्वितीय ने जिले के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं.