ETV Bharat / state

गर्मियों में पन्ना का यह तालाब उगलता है हीरे, लोग साल भर करते हैं इंतजार - PANNA POND spit out DIAMOND - PANNA POND SPIT OUT DIAMOND

मध्य प्रदेश का एक मात्र जिला पन्ना नायाब व बेशकीमती हीरों के लिए विश्व विख्यात है. पन्ना जिले में हीरे मिलना लोगों के लिए आम बात है. यहां के लोगों को गर्मियों के दिनों का बेसब्री से इंतजार रहता है कारण यहां एक ऐसा तालाब है जो सिर्फ गर्मियों में ही हीरे उगलता है.

KAMLABAI POND IN PANNA
प्रशासन की अनदेखी के कारण तालाब की हालत जर्जर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 11:11 PM IST

तालाब के सूखने पर लोगों को मिलते हैं हीरे (ETV Bharat)

पन्ना। पन्ना जिला हीरों के लिए विश्व विख्यात है.यहां पर बेशकीमती नायाब हीरे उथली खदानों एवं गहरी खदानों से निकलते हैं. इन सब के बीच यहां एक ऐसा भी तालाब है जो गर्मियों में सिर्फ हीरे उगलता है और लोगों को इस तालाब से हीरे पाने के लिए साल भर इंतजार करना पड़ता है.

लोगों को रहता है तालाब सूखने का इंतजार

पन्ना नगर स्थित कमलाबाई तालाब गर्मियों के समय सूखने पर लोग सूखे हुए हिस्से में हीरे की तलाश के लिए उथली खदाने लगाते हैं. बताया जाता है कि इन उथली खदानों में लोगों को बेशकीमती हीरे मिलते हैं. लोग हीरे की उथली खदान कमलाबाई तालाब के परिसर में लगाने के लिए गर्मियों का इंतजार करते हैं. गर्मियां आने के बाद जैसे ही तालाब का पानी कम होता है वैसे ही उथली खदान लगाना चालू कर देते हैं. बताया जाता है कि कुछ ही मिट्टी हटाने के बाद हीरे की चाल मिलने का सिलसिला चालू हो जाता है. फिर इसी चाल को पानी में धोकर और एक स्थान पर फैलाकर उसमें हीरे खोजे जाते हैं. अगर किस्मत ने साथ दिया तो बेशकीमती नायाब हीरा मिल जाता है.

यहां पढ़ें...

बदहाली पर आंसू बहा रहा 117 साल पुराना बरियारपुर डैम, सीढ़ियों की ग्रिल भी टूटी, यूपी सरकार बेखब

चमत्कारिक कुंड, जिसके पानी से कई असाध्य रोगों के ठीक होने का दावा, विदेश से भी आते हैं लोग

प्रशासन की उदासीनता से तालाब का अस्तित्व खतरे में

बता दें कि कमलाबाई तालाब ऐतिहासिक है. जो राजवंशों के समय बनाया गया था. प्रशासन की अनदेखी के कारण यह ऐतिहासिक तालाब अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोता जा रहा है. तालाब के घाट टूट चुके हैं. किसी की पाबंदी न होने के कारण लोग पूजा सामग्री एवं अन्य कचरा इसी तालाब में फेकते हैं. जिस कारण यह तालाब गंदा होता जा रहा है. तालाब की देखरेख के प्रशासन की कोई भी कार्य योजना नहीं है.

तालाब के सूखने पर लोगों को मिलते हैं हीरे (ETV Bharat)

पन्ना। पन्ना जिला हीरों के लिए विश्व विख्यात है.यहां पर बेशकीमती नायाब हीरे उथली खदानों एवं गहरी खदानों से निकलते हैं. इन सब के बीच यहां एक ऐसा भी तालाब है जो गर्मियों में सिर्फ हीरे उगलता है और लोगों को इस तालाब से हीरे पाने के लिए साल भर इंतजार करना पड़ता है.

लोगों को रहता है तालाब सूखने का इंतजार

पन्ना नगर स्थित कमलाबाई तालाब गर्मियों के समय सूखने पर लोग सूखे हुए हिस्से में हीरे की तलाश के लिए उथली खदाने लगाते हैं. बताया जाता है कि इन उथली खदानों में लोगों को बेशकीमती हीरे मिलते हैं. लोग हीरे की उथली खदान कमलाबाई तालाब के परिसर में लगाने के लिए गर्मियों का इंतजार करते हैं. गर्मियां आने के बाद जैसे ही तालाब का पानी कम होता है वैसे ही उथली खदान लगाना चालू कर देते हैं. बताया जाता है कि कुछ ही मिट्टी हटाने के बाद हीरे की चाल मिलने का सिलसिला चालू हो जाता है. फिर इसी चाल को पानी में धोकर और एक स्थान पर फैलाकर उसमें हीरे खोजे जाते हैं. अगर किस्मत ने साथ दिया तो बेशकीमती नायाब हीरा मिल जाता है.

यहां पढ़ें...

बदहाली पर आंसू बहा रहा 117 साल पुराना बरियारपुर डैम, सीढ़ियों की ग्रिल भी टूटी, यूपी सरकार बेखब

चमत्कारिक कुंड, जिसके पानी से कई असाध्य रोगों के ठीक होने का दावा, विदेश से भी आते हैं लोग

प्रशासन की उदासीनता से तालाब का अस्तित्व खतरे में

बता दें कि कमलाबाई तालाब ऐतिहासिक है. जो राजवंशों के समय बनाया गया था. प्रशासन की अनदेखी के कारण यह ऐतिहासिक तालाब अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोता जा रहा है. तालाब के घाट टूट चुके हैं. किसी की पाबंदी न होने के कारण लोग पूजा सामग्री एवं अन्य कचरा इसी तालाब में फेकते हैं. जिस कारण यह तालाब गंदा होता जा रहा है. तालाब की देखरेख के प्रशासन की कोई भी कार्य योजना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.