पन्ना। पन्ना जिला हीरों के लिए विश्व विख्यात है.यहां पर बेशकीमती नायाब हीरे उथली खदानों एवं गहरी खदानों से निकलते हैं. इन सब के बीच यहां एक ऐसा भी तालाब है जो गर्मियों में सिर्फ हीरे उगलता है और लोगों को इस तालाब से हीरे पाने के लिए साल भर इंतजार करना पड़ता है.
लोगों को रहता है तालाब सूखने का इंतजार
पन्ना नगर स्थित कमलाबाई तालाब गर्मियों के समय सूखने पर लोग सूखे हुए हिस्से में हीरे की तलाश के लिए उथली खदाने लगाते हैं. बताया जाता है कि इन उथली खदानों में लोगों को बेशकीमती हीरे मिलते हैं. लोग हीरे की उथली खदान कमलाबाई तालाब के परिसर में लगाने के लिए गर्मियों का इंतजार करते हैं. गर्मियां आने के बाद जैसे ही तालाब का पानी कम होता है वैसे ही उथली खदान लगाना चालू कर देते हैं. बताया जाता है कि कुछ ही मिट्टी हटाने के बाद हीरे की चाल मिलने का सिलसिला चालू हो जाता है. फिर इसी चाल को पानी में धोकर और एक स्थान पर फैलाकर उसमें हीरे खोजे जाते हैं. अगर किस्मत ने साथ दिया तो बेशकीमती नायाब हीरा मिल जाता है.
यहां पढ़ें... बदहाली पर आंसू बहा रहा 117 साल पुराना बरियारपुर डैम, सीढ़ियों की ग्रिल भी टूटी, यूपी सरकार बेखब चमत्कारिक कुंड, जिसके पानी से कई असाध्य रोगों के ठीक होने का दावा, विदेश से भी आते हैं लोग |
प्रशासन की उदासीनता से तालाब का अस्तित्व खतरे में
बता दें कि कमलाबाई तालाब ऐतिहासिक है. जो राजवंशों के समय बनाया गया था. प्रशासन की अनदेखी के कारण यह ऐतिहासिक तालाब अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोता जा रहा है. तालाब के घाट टूट चुके हैं. किसी की पाबंदी न होने के कारण लोग पूजा सामग्री एवं अन्य कचरा इसी तालाब में फेकते हैं. जिस कारण यह तालाब गंदा होता जा रहा है. तालाब की देखरेख के प्रशासन की कोई भी कार्य योजना नहीं है.