पन्ना. अबू धाबी में आयोजित 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा और इरफान उल्ला खान ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पन्ना जिले के साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.
39 देशों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग
आबू धाबी में 1 मई से 8 वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप का आयोजन गया था. इस प्रतियोगिता में भारत सहित 39 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार था. 35 सदस्यीय भारतीय दल में 32 खिलाड़ी एवं 2 कोच 1 टीम मैनेजर प्रतियोगिता के लिए 29 अप्रैल को रवाना हुए थे. इसी टीम में पन्ना से हर्षिता विश्वकर्मा का व इरफान उल्ला का चयन हुआ था.
इस कैटेगरी में जीता कांस्य पदक
बता दें कि 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में हर्षिता विश्वकर्मा ने 45 किलोग्राम भार महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. वहीं इरफान उल्लाह ने 69 किलो भार पुरुष वर्ग में टॉप टेन में स्थान बनाया है. हर्षिता और इरफान उल्ला ने पन्ना ही नहीं प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.
पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत
7 मई को इन खिलाड़ियों के वापस पन्ना लौटने पर मोहन निवास चौक में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, खेल प्रशिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इनके स्वागत के लिए ग्रामीणों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी.