ETV Bharat / state

पन्ना की बेटी ने अबू धाबी में दिखाया दम, एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में में जीता कांस्य - HARSHITA WON BRONZE IN JU JITSU - HARSHITA WON BRONZE IN JU JITSU

यूएई के आबूधावी में आयोजित 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में पन्ना जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पन्ना की खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता. वहीं इरफान उल्ला खान ने टॉप टेन में जगह बनाई.

PANNA PLAYER HARSHITA WON BRONZE
हर्षिता के कांस्य पदक जीतने पर पन्ना वासियों में खुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:51 AM IST

पन्ना. अबू धाबी में आयोजित 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा और इरफान उल्ला खान ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पन्ना जिले के साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.

39 देशों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग

आबू धाबी में 1 मई से 8 वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप का आयोजन गया था. इस प्रतियोगिता में भारत सहित 39 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार था. 35 सदस्यीय भारतीय दल में 32 खिलाड़ी एवं 2 कोच 1 टीम मैनेजर प्रतियोगिता के लिए 29 अप्रैल को रवाना हुए थे. इसी टीम में पन्ना से हर्षिता विश्वकर्मा का व इरफान उल्ला का चयन हुआ था.

8TH ASIAN JU JITSU CHAMPIONSHIP
यूएई से वापस लौटने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया (ETV Bharat)

इस कैटेगरी में जीता कांस्य पदक

बता दें कि 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में हर्षिता विश्वकर्मा ने 45 किलोग्राम भार महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. वहीं इरफान उल्लाह ने 69 किलो भार पुरुष वर्ग में टॉप टेन में स्थान बनाया है. हर्षिता और इरफान उल्ला ने पन्ना ही नहीं प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.

यहां पढ़ें...

UAE में धूम मचाएंगे पन्ना के खिलाड़ी, भारतीय मार्शल ऑर्ट टीम में चयन, विरोधियों को पलक झपकते ही कर देते हैं ढेर

T20 वर्ल्ड कप खेलेगा रतलाम का शोएब, लेकिन भारत नहीं इस देश से मिलेगा मौका

पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत

7 मई को इन खिलाड़ियों के वापस पन्ना लौटने पर मोहन निवास चौक में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, खेल प्रशिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इनके स्वागत के लिए ग्रामीणों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी.

पन्ना. अबू धाबी में आयोजित 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा और इरफान उल्ला खान ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पन्ना जिले के साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.

39 देशों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग

आबू धाबी में 1 मई से 8 वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप का आयोजन गया था. इस प्रतियोगिता में भारत सहित 39 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार था. 35 सदस्यीय भारतीय दल में 32 खिलाड़ी एवं 2 कोच 1 टीम मैनेजर प्रतियोगिता के लिए 29 अप्रैल को रवाना हुए थे. इसी टीम में पन्ना से हर्षिता विश्वकर्मा का व इरफान उल्ला का चयन हुआ था.

8TH ASIAN JU JITSU CHAMPIONSHIP
यूएई से वापस लौटने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया (ETV Bharat)

इस कैटेगरी में जीता कांस्य पदक

बता दें कि 8वीं एशियन जू-जित्सु चैम्पियनशिप में हर्षिता विश्वकर्मा ने 45 किलोग्राम भार महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. वहीं इरफान उल्लाह ने 69 किलो भार पुरुष वर्ग में टॉप टेन में स्थान बनाया है. हर्षिता और इरफान उल्ला ने पन्ना ही नहीं प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.

यहां पढ़ें...

UAE में धूम मचाएंगे पन्ना के खिलाड़ी, भारतीय मार्शल ऑर्ट टीम में चयन, विरोधियों को पलक झपकते ही कर देते हैं ढेर

T20 वर्ल्ड कप खेलेगा रतलाम का शोएब, लेकिन भारत नहीं इस देश से मिलेगा मौका

पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत

7 मई को इन खिलाड़ियों के वापस पन्ना लौटने पर मोहन निवास चौक में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, खेल प्रशिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इनके स्वागत के लिए ग्रामीणों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.