ETV Bharat / state

पन्ना में डायरिया का प्रकोप जारी, तीन की गई जान, मृतकों में 2 बच्चे शामिल - Panna Diarrhea Outbreak - PANNA DIARRHEA OUTBREAK

पन्ना जिले की पवई विधानसभा में उल्टी दस्त के कारण दो आदिवासी बच्चों और एक पुरुष की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव पहुंचीं और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

Panna Diarrhea Outbreak
पन्ना में डायरिया का प्रकोप जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 1:16 PM IST

पन्ना : जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडवारी के मजरा जयपाल नगर में इन दिनों डायरिया का कहर है. मंगलवार को दो बच्चों व एक वयस्क की उल्टी-दस्त से मौत की खबर से सनसनी फैल गई. मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गुनौर बी.एम.ओ, एएनएम आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा वितरण किया. स्वास्थ्य विभाग ने यहां से पानी के सैंपल भी लिए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए पी.एच.ई विभाग को जांच के लिए भेजा गया है.

मामले की जानकारी देते बीएमओ (Etv Bharat)

14 दिन तक गांव में तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के त्रिपाठी ने कहा, '' गांव के लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है. वहीं 14 दिनों तक गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराई जाने के कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं.'' गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा जयपाल नगर में उल्टी-दस्त से सुरजीत आदिवासी पिता साहब वाली आदिवासी (उम्र 5 वर्ष), घसीटिया आदिवासी पिता ददन आदिवासी (उम्र 11 वर्ष) और छोटेलाल आदिवासी पिता भूदर आदिवासी (उम्र 33 वर्ष) की मौत हो गई है.

Read more -

पन्ना के पटोरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 4 बच्चों की मौत, इनमें 3 एक ही परिवार के

माना जा रहा है कि इन मौतों के पीछे यहां का दूषित खानपान है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव के लोगों को खानपान में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. ग्रामीणों से कहा गया है कि वे पानी उबाल कर पिएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.

पन्ना : जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडवारी के मजरा जयपाल नगर में इन दिनों डायरिया का कहर है. मंगलवार को दो बच्चों व एक वयस्क की उल्टी-दस्त से मौत की खबर से सनसनी फैल गई. मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गुनौर बी.एम.ओ, एएनएम आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा वितरण किया. स्वास्थ्य विभाग ने यहां से पानी के सैंपल भी लिए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए पी.एच.ई विभाग को जांच के लिए भेजा गया है.

मामले की जानकारी देते बीएमओ (Etv Bharat)

14 दिन तक गांव में तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के त्रिपाठी ने कहा, '' गांव के लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है. वहीं 14 दिनों तक गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराई जाने के कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं.'' गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा जयपाल नगर में उल्टी-दस्त से सुरजीत आदिवासी पिता साहब वाली आदिवासी (उम्र 5 वर्ष), घसीटिया आदिवासी पिता ददन आदिवासी (उम्र 11 वर्ष) और छोटेलाल आदिवासी पिता भूदर आदिवासी (उम्र 33 वर्ष) की मौत हो गई है.

Read more -

पन्ना के पटोरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 4 बच्चों की मौत, इनमें 3 एक ही परिवार के

माना जा रहा है कि इन मौतों के पीछे यहां का दूषित खानपान है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव के लोगों को खानपान में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. ग्रामीणों से कहा गया है कि वे पानी उबाल कर पिएं और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.