पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना से करीब 60 किलोमीटर दूर अमानगंज थानांतर्गत महुआडांडा गांव निवासी जीजा और साली ट्यूब में बैठकर नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे. नदी के मझधार में पहुंचते ही दोनों भंवर में फंस गए. जिससे वे नदी की तेज धारा में बह गए. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ का दल बचाव कार्य में जुटा है. दो दिन बीत जाने के बाद भी बचाव दल को दोनों के बारे कोई सुराग नहीं मिला.
एसडीआरएफ की टीम ने की दो दिन सर्चिंग, सुराग नहीं मिला
मिढ़ासन नदी में दो लोगों के बहने की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन दल के प्लाटून कमांडर सहित 7 सदस्यीय दल को बचाव कार्य के लिए उपकरण सहित घटनास्थल पर रवाना किया गया. एसडीआरएफ का दल द्वारा नदी में लगातार सर्चिंग में जुटा है. लेकिन गुरुवार सायं तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका. शुक्रवार सुबह फिर बचाव दल ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सर्चिंग का कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने बताया कि टायर ट्यूब से नदी को पार करते समय यह हादसा हुआ.
ALSO READ: बाइक से साथ आ रहे थे 2 चचेरे भाई, एक ने नदी में लगाई छलांग, दूसरे ने उठाया यह कदम क्वारी नदी में रेस्क्यू करने गई SDRF की नाव पलटी, डूबने से युवक की मौत, बह गए 2 जवान |
जिला प्रशासन की गाइडलाइन को नहीं मानते लोग
जिला प्रशासन द्वारा पहले ही ऊफान मारते नदी नालों को पार न करने की सलाह दी गई है. पर लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पर कर रहे हैं. इसी कारण हादसे से हो रहे हैं. पन्ना जिले की मिढ़ासन नदी केन नदी की सहायक नदी है. एसडीआरएफ की टीम को मिढ़ासन से लेकर केन नदी के लंबे तटों तक लगातार दूसरे दिन लापता हुए लोगों के सर्चिंग का कार्य किया, किसी ने दोनों के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी.
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची
डिस्टिक होम कमांडेंट व प्रमुख एसडीआरएफ सालीवाहन पांडे ने बताया "अमानगंज क्षेत्र के पास से बहने वाली मिढ़ासन नदी में गांव महुआडांडा के निवासी पुरुष एवं महिला की बह जाने की सूचना प्राप्त हुई. तुरंत ही आपदा प्रबंधन दल के प्लाटून कमांडर सहित 7 सदस्यीय दल को रवाना किया. कल उनको सूरज डूबने तक तलाश की पर वह नहीं मिले और आज फिर उनकी तलाश की जा रही है.