ETV Bharat / state

पन्ना में स्वास्थ्य विभाग के BMO ने किया 50 लाख का घोटाला, प्रसूताओं की डाइट तक 'हजम' कर ली - Panna 50 lakh scam fir

पन्ना में स्वास्थ्य विभाग में 50 लाख के घोटाले के मास्टरमाइंड तत्कालीन बीएमओ सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अजयगढ़ थाने में तत्कालीन बीएमओ एवं अकाउंटेंट, प्रोगामर और बीएमओ के भतीजे के खिलाफ धारा 420 एवं विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

Panna 50 lakh scam fir
पन्ना स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ ने किया 50 लाख का घोटाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 6:20 PM IST

पन्ना। जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वीरा एवं खोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख का घोटाला उजागर होने से हड़कंप मच गया है. शिकायतकर्ता सुरेश यादव की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अजयगढ़ एसडीओपी द्वारा जांच की गई. घोटाले के मास्टरमाइंड अजयगढ़ के तत्कालीन बीएमओ डॉ. केपी राजपूत सहित अकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार अहिरवार, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर रुचि शर्मा और बीएमओ के भतीजे दीपक राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बीएमओ सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर (ETV BHARAT)

किस मद में कितना घोटाला किया

बताया गया है कि अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौरा और खोरा में मरीजों एवं प्रसूताओं की डाइट, सफाई कर्मियों की राशि, रोगी कल्याण समिति आदि की राशि डॉक्टर केपी राजपूत एवं अन्य के द्वारा रिश्तेदारों एवं परिचितों के नाम पर भुगतान कर शासकीय राशि का गबन किया गया. जांच के बाद धारा 406, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

Panna 50 lakh scam fir
घोटाले के मास्टरमाइंड तत्कालीन बीएमओ (ETV BHARAT)

ALSO READ:

देवास CMHO ऑफिस में 4 करोड़ से ज्यादा का गबन, जानिए-कैसे मिलीभगत से किए वारे-न्यारे

कांग्रेस नेता ने किया वक्फ बोर्ड के साथ गबन, दुकानदारों से की जबरन वसूली, अब मिला 7 करोड़ रिकवरी का नोटिस

हमेशा चर्चा में रहे डॉ. केपी राजपूत

डॉ.केपी राजपूत तब अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब उनके द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर जिला अस्पताल पन्ना के पास निजी हॉस्पिटल खोला गया था. इसके बाद वह अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ज्यादा अपने निजी अस्पताल में समय देते रहे. अब यह बड़ा घोटाला उजाला होने के बाद फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अजयगढ़ पूर्व में ही बीएमओ रहते ही उनका स्थानांतरण सिंगरौली जिले हो गया था. इसके बाद उनका स्थानांतरण फिर जिला चिकित्सालय पन्ना में हो गया था. फिर उनका स्थानांतरण जिला चिकित्सालय पन्ना से सीधी जिले में हो गया. इस मामले में एडिशनल एसपी आरती सिंह का कहना है "4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."

पन्ना। जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वीरा एवं खोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख का घोटाला उजागर होने से हड़कंप मच गया है. शिकायतकर्ता सुरेश यादव की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अजयगढ़ एसडीओपी द्वारा जांच की गई. घोटाले के मास्टरमाइंड अजयगढ़ के तत्कालीन बीएमओ डॉ. केपी राजपूत सहित अकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार अहिरवार, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर रुचि शर्मा और बीएमओ के भतीजे दीपक राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बीएमओ सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर (ETV BHARAT)

किस मद में कितना घोटाला किया

बताया गया है कि अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौरा और खोरा में मरीजों एवं प्रसूताओं की डाइट, सफाई कर्मियों की राशि, रोगी कल्याण समिति आदि की राशि डॉक्टर केपी राजपूत एवं अन्य के द्वारा रिश्तेदारों एवं परिचितों के नाम पर भुगतान कर शासकीय राशि का गबन किया गया. जांच के बाद धारा 406, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

Panna 50 lakh scam fir
घोटाले के मास्टरमाइंड तत्कालीन बीएमओ (ETV BHARAT)

ALSO READ:

देवास CMHO ऑफिस में 4 करोड़ से ज्यादा का गबन, जानिए-कैसे मिलीभगत से किए वारे-न्यारे

कांग्रेस नेता ने किया वक्फ बोर्ड के साथ गबन, दुकानदारों से की जबरन वसूली, अब मिला 7 करोड़ रिकवरी का नोटिस

हमेशा चर्चा में रहे डॉ. केपी राजपूत

डॉ.केपी राजपूत तब अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब उनके द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर जिला अस्पताल पन्ना के पास निजी हॉस्पिटल खोला गया था. इसके बाद वह अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ज्यादा अपने निजी अस्पताल में समय देते रहे. अब यह बड़ा घोटाला उजाला होने के बाद फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अजयगढ़ पूर्व में ही बीएमओ रहते ही उनका स्थानांतरण सिंगरौली जिले हो गया था. इसके बाद उनका स्थानांतरण फिर जिला चिकित्सालय पन्ना में हो गया था. फिर उनका स्थानांतरण जिला चिकित्सालय पन्ना से सीधी जिले में हो गया. इस मामले में एडिशनल एसपी आरती सिंह का कहना है "4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.