ETV Bharat / state

पन्ना में छात्राओं ने पेड़-पौधों को मान लिया भाई, राखी बांधकर लिया ये संकल्प - Unique Rakshabandhan - UNIQUE RAKSHABANDHAN

पन्ना जिले से रक्षा बंधन की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां स्कूल छात्राओं ने पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधी. ग्रामीण क्षेत्र पवई विकासखंड में स्कूली छात्राओं द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने की पहल है.

UNIQUE RAKSHABANDHAN IN PANNA
पन्ना में छात्राओं ने पेड़-पौधों को मान लिया भाई (SCHOOL GIRLS TIED RAKHI TO TREES)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 12:18 PM IST

पन्ना : पवई विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा में स्कूली छात्राओं द्वारा पौधों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधी गई. रक्षाबंधन के अगले दिन मंगलवार को छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में पौधे लगाकर उन्हें अपना भाई माना और पहले से लगे पेड़-पौधों को भी राखी बांधी. इसके साथ ही सभी छात्राओं ने प्रण लिया कि वे इन पौधों को अपना छोटा भाई मानकर इनकी देखभाल करेंगी.

देखें वीडियो (SCHOOL GIRLS TIED RAKHI TO TREES)

इस वजह से बांधी पेड़-पौधों को राखी

इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा, '' भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को भगवान का दर्जा दिया गया है. पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं. हमें आने वाली पीढ़ी को भी पेड़-पौधों के साथ लगाव रखने की प्रेरणा देनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए. केवल पेड़-पौधे लगाने से ही काम नहीं चलता, उनकी देखरेख का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस वजह से छात्राओं ने भी पेड़ों को राखी बांधी, जिससे वे उन्हें भाई मानकर उनकी देखभाल करें.''

Read more -

बाघों ने इंसानों को बांधी राखी और लिया रक्षा का वचन, पेंच टाइगर रिजर्व में अनोखा मौका


प्रधान अध्यापक माया खरे ने कहा, '' बड़े हर्ष का विषय है छात्राओं ने पौधों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधी है और उनके पालन-पोषण का संकल्प लिया है. विदित है कि शिक्षक सतानंद पाठक विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन में पेड़ पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण का संरक्षण देते हैं.''

पन्ना : पवई विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा में स्कूली छात्राओं द्वारा पौधों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधी गई. रक्षाबंधन के अगले दिन मंगलवार को छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में पौधे लगाकर उन्हें अपना भाई माना और पहले से लगे पेड़-पौधों को भी राखी बांधी. इसके साथ ही सभी छात्राओं ने प्रण लिया कि वे इन पौधों को अपना छोटा भाई मानकर इनकी देखभाल करेंगी.

देखें वीडियो (SCHOOL GIRLS TIED RAKHI TO TREES)

इस वजह से बांधी पेड़-पौधों को राखी

इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा, '' भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को भगवान का दर्जा दिया गया है. पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं. हमें आने वाली पीढ़ी को भी पेड़-पौधों के साथ लगाव रखने की प्रेरणा देनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए. केवल पेड़-पौधे लगाने से ही काम नहीं चलता, उनकी देखरेख का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस वजह से छात्राओं ने भी पेड़ों को राखी बांधी, जिससे वे उन्हें भाई मानकर उनकी देखभाल करें.''

Read more -

बाघों ने इंसानों को बांधी राखी और लिया रक्षा का वचन, पेंच टाइगर रिजर्व में अनोखा मौका


प्रधान अध्यापक माया खरे ने कहा, '' बड़े हर्ष का विषय है छात्राओं ने पौधों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधी है और उनके पालन-पोषण का संकल्प लिया है. विदित है कि शिक्षक सतानंद पाठक विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन में पेड़ पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण का संरक्षण देते हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.