पन्ना: अजयगढ़ क्षेत्र के देवरीपुरवा में डायरिया के कारण 2 महिलाओं की मौत हो गई है और लगभग 25 लोग बीमार हैं. ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है. वहीं जिन लोगों की डायरिया के कारण हालत गंभीर हो गई है, उन्हें अजयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
डायरिया के कारण दो महिलाओं की मौत
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि, ''करीब 3 दिन पहले एक महिला को रात में उल्टी दस्त हो रहे थी. उसने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया और इसके बाद उसे वहां से रेफर कर दिया. तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. वहीं दूसरी महिला लगभग 85 वर्ष की थी उसे भी उल्टी दस्त हुई और थोड़ी देर बाद उसकी भी मौत हो गई. जैसे ही जानकारी लगी तुरंत ही अजयगढ़ विकासखंड की टीम को मौके पर इलाज के लिए पहुंचाया गया है. आज मैंने भी गांव का दौरा किया है.''
ये भी पढ़ें: शहडोल में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत, 7 नए मरीज मिले, डायरिया से बचना है तो ये सावधानियां बरतें |
दूषित पानी के कारण बीमार हुए ग्रामीण
अजयगढ़ बीएमओ ने बताया कि, ''हरनामपुर के देवरीपुरवा में एक गड्ढा बना हुआ है, जिसमें लोग अपना कचरा डालते हैं. इस वजह से वह काफी दूषित है. उसके बगल में ही दो हैंडपंप लगे हुए हैं, जिससे लोग अपने पेयजल की पूर्ति करते हैं. इसी वजह से हैंडपंप का पानी दूषित हो रहा है और ग्रामीणों ने यही पानी पिया है. इसी कारण उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई-इंदर सिंह परमार
पन्ना पहुंचे कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस मामले पर कहा कि ''जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.'' बता दें कि गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप दूषित पानी के कारण हुआ है. ग्रामीण सुरेश केवट ने बताया कि करीब 20-25 लोग बीमार है और दो अन्य लोग ज्यादा गंभीर थे, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमगढ़ रेफर किया गया है.