पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिनमें से 1 की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद नगर पालिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है. जहां नगर पालिका के अधिकारियों ने मृतक के शव को कचरा वाहन में रखवाकर पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया.
आकाशीय बिजली की चपेट में आए 2 युवक
जानकारी के अनुसार राज वर्मा उम्र लगभग 20 वर्ष और रेहान खान उम्र लगभग 18 वर्ष बीती शाम धरम सागर तालाब के किनारे टहल रहे थे. बारिश होने से दोनों लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी अचानक जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में यह दोनों युवक आ गए, जिसमें राज वर्मा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और रेहान खान गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर, कचरा गाड़ी में शव रखकर ले गए अस्पताल श्योपुर में शर्मनाक वारदात, सौतेले पिता ने किया शारीरिक शोषण, बालिका 4 माह की प्रेग्नेंट |
कचरा गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया गया शव
पुलिस के द्वारा मृतक का शव अस्पताल ले जाने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को फोन कर शव वाहन की मांग की गई. जिन्हें नगर पालिका के कर्मचारी वीरेंद्र चौरसिया से संपर्क करने की सलाह दी गई. वीरेंद्र चौरसिया से संपर्क करने पर शव वाहन के बजाय कचरा गाड़ी भेज दी गई और उसी कचरा गाड़ी में मृतक राज वर्मा का शव जिला अस्पताल पहुंचा गया. यहां परीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया. कचरा वाहन में शव ले जाने की शर्मनाक करतूत के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोगों के द्वारा नगर पालिका की निंदा की जा रही है. इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ कहने से मना कर दिया और कहा मैं इस मामले में जांच करवा रहा हूं जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.