ETV Bharat / state

पन्ना में स्टूडेंट्स ने शहरवासियों को बताया- स्वच्छता में हम कैसे बनेंगे प्रदेश में नंबर वन - Panna Cleanliness Campaign

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

स्वच्छता के मामले में पन्ना को प्रदेश में नंबर वन बनाने की मुहिम जारी है. इसी के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाई. इससे पहले शहर में स्टूडेंट्स ने जागरुकता रैली भी निकाली.

Panna Cleanliness Campaign
पन्ना में स्टूडेंट्स ने स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला (ETV BHARAT)

पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना एवं जनअभियान परिषद ने मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्थानीय पुलिस लाइन में कार्यक्रम किया. इसमें स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों ने आकर्षक तरीके से मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इसके पहले विद्यार्थियों ने नगर के मुख्य मार्गों से स्वच्छता रैली निकाली. इस दौरान शरवासियों को जागरूक किया गया.

कार्यक्रम में सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय सहित कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले, जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय ने भी सहभागिता की. कार्यक्रम में सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. साथ ही पन्ना को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प दिलाया गया. पूर्व मंत्री एवं विधायक ने छात्र-छात्राओं के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नगरवासी भी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और इसके महत्व के बारे में अन्य लोगों को भी जागरूक करें.

Panna Cleanliness Campaign
पन्ना में विधायक ने दिलाई लोगों को स्वच्छता की शपथ (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

अपने शहर से ही नाराज स्वच्छता 'दूत', ट्रांसजेंडर टॉयलेट की उठी मांग, स्वच्छ भारत मिशन में प्रावधान

पन्ना नगर पालिका ने किया कमाल, कचरे से बनाई ऐसी चीज, देख दिवाने हुए लोग

पन्ना में 2 अक्टूबर तक चलेंगी कई प्रकार की गतिविधियां

लोगों से आह्वान किया गया कि अपने घर के आसपास तथा बाजार क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखने में सहयोग दें. प्रत्येक नागरिक नगरीय निकाय के कचरा वाहन में ही कचरा डालें. अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जागरुकता केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिला प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि पन्ना को स्वच्छता में प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए एकजुट हो जाएं. इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी.

पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना एवं जनअभियान परिषद ने मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्थानीय पुलिस लाइन में कार्यक्रम किया. इसमें स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों ने आकर्षक तरीके से मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इसके पहले विद्यार्थियों ने नगर के मुख्य मार्गों से स्वच्छता रैली निकाली. इस दौरान शरवासियों को जागरूक किया गया.

कार्यक्रम में सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय सहित कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले, जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय ने भी सहभागिता की. कार्यक्रम में सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. साथ ही पन्ना को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प दिलाया गया. पूर्व मंत्री एवं विधायक ने छात्र-छात्राओं के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नगरवासी भी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और इसके महत्व के बारे में अन्य लोगों को भी जागरूक करें.

Panna Cleanliness Campaign
पन्ना में विधायक ने दिलाई लोगों को स्वच्छता की शपथ (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

अपने शहर से ही नाराज स्वच्छता 'दूत', ट्रांसजेंडर टॉयलेट की उठी मांग, स्वच्छ भारत मिशन में प्रावधान

पन्ना नगर पालिका ने किया कमाल, कचरे से बनाई ऐसी चीज, देख दिवाने हुए लोग

पन्ना में 2 अक्टूबर तक चलेंगी कई प्रकार की गतिविधियां

लोगों से आह्वान किया गया कि अपने घर के आसपास तथा बाजार क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखने में सहयोग दें. प्रत्येक नागरिक नगरीय निकाय के कचरा वाहन में ही कचरा डालें. अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक जागरुकता केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिला प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि पन्ना को स्वच्छता में प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए एकजुट हो जाएं. इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.