ETV Bharat / state

ट्राले से भिड़ंत के बाद खाई में पलटी बोलेरो, 8 लोग घायल, बागेश्वर धाम से लौट रहे थे दर्शनार्थी - panna road accident

Panna Road Accident: पन्ना में नेशनल हाईवे 39 पर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार बोलेरो की ट्राले से भिंडत हो गई. टक्कर के बाद बोलेरो पलटकर खाई में गिर गई. हादसे में 8 दर्शनार्थी घायल हो गए. सभी लोग बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे.

Panna Road Accident
ट्राले से भिड़ंत के बाद खाई में पलटी बोलेरो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 11:59 AM IST

पन्ना। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बरही थाना सतना निवासी दर्शनार्थी बोलेरो में सवार होकर बागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना रोड में छापर मोड़ के पास एक बेलगाम ट्राला से भिड़ंत हो गई. जिससे बोलेरो पलट कर खाई में गिर गई. लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड को फोन किया गया. एंबुलेंस पहुंचने में देरी होने से रास्ते से गुजर रहे नेता भरत मिलन पाण्डेय ने गंभीर घायलों को अपनी निजी कार से जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया. इसके बाद पहुंची 108 एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड के द्वारा अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में 8 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरी गाड़ी की ट्राले से टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा अस्पताल पहुंच गए और घायलों के परिजनों को फोन पर सूचना दी. इस भीषण सड़क हादसे में अनुराग कुशवाहा, सुनील तिवारी, अंकित तिवारी, रामकन्या तिवारी, निधि तिवारी, वेदमणि तिवारी, शिवहरि तिवारी, पवन पाण्डेय घायल हो गए. सभी सतना जिले के बरही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Also Read

सीधी में मौत की गाड़ी ने तीन को कुचला, दो गंभीर रूप से घायल

रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रही 7 छात्राएं घायल

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन हुए चकनाचूर, आधा दर्जन लोग घायल

टक्कर के बाद खाई में पलटी बोलेरो

बोलेरो एवं ट्राला की भिड़ंत इतनी जोरदार हुई की बोलेरो पलटकर खाई में जा गिरी. जिससे अंकित तिवारी और पवन पाण्डेय के सिर में गंभीर चोट आई हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि नेशनल हाईवे 39 के छापर मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

पन्ना। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बरही थाना सतना निवासी दर्शनार्थी बोलेरो में सवार होकर बागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना रोड में छापर मोड़ के पास एक बेलगाम ट्राला से भिड़ंत हो गई. जिससे बोलेरो पलट कर खाई में गिर गई. लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड को फोन किया गया. एंबुलेंस पहुंचने में देरी होने से रास्ते से गुजर रहे नेता भरत मिलन पाण्डेय ने गंभीर घायलों को अपनी निजी कार से जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया. इसके बाद पहुंची 108 एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड के द्वारा अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में 8 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरी गाड़ी की ट्राले से टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा अस्पताल पहुंच गए और घायलों के परिजनों को फोन पर सूचना दी. इस भीषण सड़क हादसे में अनुराग कुशवाहा, सुनील तिवारी, अंकित तिवारी, रामकन्या तिवारी, निधि तिवारी, वेदमणि तिवारी, शिवहरि तिवारी, पवन पाण्डेय घायल हो गए. सभी सतना जिले के बरही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Also Read

सीधी में मौत की गाड़ी ने तीन को कुचला, दो गंभीर रूप से घायल

रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रही 7 छात्राएं घायल

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन हुए चकनाचूर, आधा दर्जन लोग घायल

टक्कर के बाद खाई में पलटी बोलेरो

बोलेरो एवं ट्राला की भिड़ंत इतनी जोरदार हुई की बोलेरो पलटकर खाई में जा गिरी. जिससे अंकित तिवारी और पवन पाण्डेय के सिर में गंभीर चोट आई हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि नेशनल हाईवे 39 के छापर मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.