पन्ना। प्रधानमंत्री के जल संरक्षण अभियान को बल देते हुए गुरुवार को नवनिर्वाचित सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा कार्यालय के बगल में स्थित राजा तलैया में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तालाब में सफाई अभियान चलाया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाएं एवं नगर पालिका पन्ना की टीम साथ रही. सभी ने मिलकर तलैया में फैली गंदगी को साफ किया. इसके साथ ही लोगों से यहां गंदगी नहीं फैलान की अपील की.
तलैया से जलकुंभी व कचरा हटाया
वीडी शर्मा ने हाथ में फावड़ा लेकर टोकरी में मिट्टी भरकर सफाई का संदेश दिया. इस दौरान लोगों ने सफाई अभियान के तहत जलकुंभी एवं कचरा को टोकरी में भरकर साफ हटाया. इस मौके पर स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी श्रमदान किया. वीडी शर्मा ने कहा "पन्ना नगर में पूर्व से ही बहुत सारे तालाब स्थित हैं. उनकी सफाई एवं गहरीकरण का कार्य होना आवश्यक है. इसी के तहत जल संरक्षण को लेकर आज हम लोगों ने सफाई अभियान चलाया है."
ये खबरें भी पढ़ें... 1100 साल पुरानी टेक्नोलॉजी का कमाल, गर्मी-अकाल कुछ भी पड़े, नहीं होता रायसेन किले में पानी खत्म |
एक दिन पहले बीजेपी ने चलाया पौधरोपण अभियान
सफाई अभियान के तहत एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में विश्व पर्यावरण के दिवस पौधरोपण किया. बता दें कि तालाबों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. शहरभर की गंदगी तालाब किनारे फेंकी जा रही है. कई तालाब तो विलुप्त हो गए हैं. आज से 100 साल पहले हर शहर व गांव में तालाबों की भरामार थी. लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इन पर कब्जा कर मकान बना लिए. अब तालाब गिने-चुने बचे हैं.