पन्ना। जिले के अमानगंज स्थित जेके सुपर सीमेंट प्लांट के बाउंसरों ने एक डोजर चालक के साथ बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट की. इस दौरान चालक बेहोश हो गया. अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोपियों ने पीड़ित को सिमरिया थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराने दी. इसके बाद चालक ने अजाक थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है. आरोपियों ने पीड़ित पर डीजल चोरी करने का आरोप लगाया है.
मारपीट का वीडियो धोखे से हुआ वायरल
बता दें कि जेके सुपर सीमेंट प्लांट के कोनी में डोडर चालक बृजेश प्रजापति के साथ प्लांट के बाउंसरों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए तालिबानी सजा दी. आरोपी चालक को बेहोश होने के बाद भी बेरहमी से मारते रहे. इस दौरान आरोपियों ने इस मारपीट का वीडियो भी बना लिया, जो धोखे से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद घटना का खुलासा हुआ. आरोपी बाउंसरों ने पीड़ित को रिपोर्ट न करने की धमकी दी और सिमरिया थाने से जाने से रोका. जिससे वह डर गया और उस थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई. इसके बाद पीड़ित ने अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया आशिक, दोनों को मिली तालिबानी सजा, वीडियो वायरल |
क्या कहा पीड़ित बृजेश प्रजापति ने
पीड़ित बृजेश प्रजापति ने बताया कि ''मैं सीधी जिले के ग्राम कूचवाही का रहने वाला हूं, जेके सीमेंट प्लांट के कोनी डिवीजन में डोजर चलाता हूं. दोपहर को लंच होने के बाद मैं डोजर बंद कर पानी लेकर जा रहा था. तभी बाउंसरों ने रोककर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट करने वालों में अभिषेक सिंह, अंकित सिंह, बच्ची महाराज, लवकुश सिंह और हीरा पटेल शामिल रहे. आज अजाक थाने में अपनी मारपीट की रिपोर्ट लिखवा रहा हूं''