रामनगर: देश में इन दिनों पुलों के टूटने की घटनाएं सुर्खियों में हैं. बिहार में सबसे अधिक पुल टूटने की घटनाएं हुई. अब ऐसा ही मामला उत्तराखंड के रामनगर से सामने आया है. रामनगर में मोहान के पास रानीखेत को जाने वाले रास्ते पन्याली स्रोत पर बना पुल टूट गया. रामनगर में पुल टूटने का ये वीडियो चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर भी इस पुल के टूटने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश के मैदानी जिलों समेत पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारी बारिश के चलते प्रदेश की तमाम नदियां और नाले उफान पर हैं. रामनगर में भी मानसून के बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त है. रामनगर से रानीखेत को जाने वाले रास्ते पर मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव से पुल टूट गया. पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत को जाने वाले वाहन फंस गये. आवाजाही पुल टूटने के कारण दोनों तरफ बंद हो गई. इसके अलावा भारी बारिश के कारण रामनगर के नदी नाले भी उफान पर हैं.
बात अगर उत्तराखंड की करें तो बारिश के कारण प्रदेश में तमाम ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है. तमाम जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. जिसके चलते घंटों सड़कें बाधित हो रही हैं. मौसम विभाग में 9 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.