ETV Bharat / state

पानीपत में तेज रफ्तार का कहर, सूप बेचने वाले युवक को बस ने कुचला, मौत - PANIPAT ROAD ACCIDENT

पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचल दिया.

panipat road accident
panipat road accident (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 5:40 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि तेज रफ्तार बस ने साइकिल पर सूप बेचने वाले युवक को कुचल दिया. परिजनों ने बताया कि पानीपत रिफाइनरी की IOCL बस ने युवक को कुचला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया और सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मौके पर युवक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पानीपत के तहसील कैंप में किराए के मकान में बीते 11 साल से रह रहा था. जहां सूप बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि सबलू राम 24 साल का था. परिजनों ने आर्थिक मदद की भी गुहार की है. वहीं, मृतक के मकान मालिक ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी.

बिहार का रहने वाला था युवक: मकान मालिक ने बताया कि हादसे के समय जो लोग मौजूद थे, उन्होंने बताया कि एक बस ने युवक को कुचल दिया. लोगों ने बताया कि रिफाइनरी वालों की बस थी. हादसे के थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और उसके बाद भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के सामने ही हादसा हुआ है. मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी. मृतक युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि तेज रफ्तार बस ने साइकिल पर सूप बेचने वाले युवक को कुचल दिया. परिजनों ने बताया कि पानीपत रिफाइनरी की IOCL बस ने युवक को कुचला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया और सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मौके पर युवक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पानीपत के तहसील कैंप में किराए के मकान में बीते 11 साल से रह रहा था. जहां सूप बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि सबलू राम 24 साल का था. परिजनों ने आर्थिक मदद की भी गुहार की है. वहीं, मृतक के मकान मालिक ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी.

बिहार का रहने वाला था युवक: मकान मालिक ने बताया कि हादसे के समय जो लोग मौजूद थे, उन्होंने बताया कि एक बस ने युवक को कुचल दिया. लोगों ने बताया कि रिफाइनरी वालों की बस थी. हादसे के थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और उसके बाद भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के सामने ही हादसा हुआ है. मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी. मृतक युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जींद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का गोली मारकर किया मर्डर

ये भी पढ़ें: पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी आग, 2 कर्मचारी जिंदा जले, तीन झुलसे, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.