पानीपत: हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक व बुजुर्ग शटर में जा घुसे. शटर में टकराने के बाद कार वापस मुड़ गई. इसके बाद 2 युवक कार से उतरकर फरार हो गए. वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मामले की शिकायत स्टोर संचालक द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दुकान संचालक ने पुलिस को दी शिकायत: स्टोर संचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह देसराज कॉलोनी का रहने वाला है. प्रसिद्ध देवी मंदिर के सामने राधे मेडिकलोज के नाम से एक दुकान है. दुकान बंद थी. उसकी दुकान के सामने एक मनोज नाम का लड़का है. वह एक बुजुर्ग महिला के साथ वहां बैठा था. दोनों बैठे वहां बात कर रहे थे. इस दौरान वहां सफेद रंग की तेज रफ्तार कार दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को टक्कर मारते हुए शटर में जा घुसी.
कार सवार दोनों आरोपी फरार: इस दौरान महिला और युवक भी शटर में जा घुसे. हादसे के बाद मौके पर राहगीरों-स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. देखते ही देखते कार में बैठे दोनों युवक कार से उतरकर फरार हो गए. इस दौरान दो दुकानों में रखे सामान का भी नुकसान हो गया है. हादसे में घायल दोनों का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जबकि दोनों आरोपी युवकों की तलाश जारी है.