ETV Bharat / state

पानीपत में तेज रफ्तार कार का कहर, दुकान के बाहर बैठे युवक-महिला को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने - Panipat Devi Temple Car Accident

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 1, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 9:52 PM IST

Panipat Devi Temple Car Accident: पानीपत के प्रसिद्ध देवी मंदिर में दुकान के सामने बैठे दो लोगों को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक बुजुर्ग महिला और एक युवक शटर में जा घुसे. हादसे के तुरंत बाद कार सवार दो युवक मौके से कार छोड़कर फरार हो गए. हालांकि घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

panipat-devi-temple-car-accident-video-elderly-woman-and-young-man-hit
पानीपत में बाल-बाल बची ज़िंदगी (Etv Bharat)

पानीपत में कार ने मारी टक्कर, किस्मत से बच गई ज़िंदगी (ETV BHARAT)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक व बुजुर्ग शटर में जा घुसे. शटर में टकराने के बाद कार वापस मुड़ गई. इसके बाद 2 युवक कार से उतरकर फरार हो गए. वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मामले की शिकायत स्टोर संचालक द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुकान संचालक ने पुलिस को दी शिकायत: स्टोर संचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह देसराज कॉलोनी का रहने वाला है. प्रसिद्ध देवी मंदिर के सामने राधे मेडिकलोज के नाम से एक दुकान है. दुकान बंद थी. उसकी दुकान के सामने एक मनोज नाम का लड़का है. वह एक बुजुर्ग महिला के साथ वहां बैठा था. दोनों बैठे वहां बात कर रहे थे. इस दौरान वहां सफेद रंग की तेज रफ्तार कार दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को टक्कर मारते हुए शटर में जा घुसी.

कार सवार दोनों आरोपी फरार: इस दौरान महिला और युवक भी शटर में जा घुसे. हादसे के बाद मौके पर राहगीरों-स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. देखते ही देखते कार में बैठे दोनों युवक कार से उतरकर फरार हो गए. इस दौरान दो दुकानों में रखे सामान का भी नुकसान हो गया है. हादसे में घायल दोनों का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जबकि दोनों आरोपी युवकों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: बहन की ससुराल में फायरिंग करने का मामला: आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Firing Case In Charkhi Dadri

ये भी पढ़ें: अंबाला में महिला पर केमिकल अटैक, मंजी साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रही थी महिला, बाइक सवार शख्स ने किया हमला - Chemical attack on woman in Ambala

पानीपत में कार ने मारी टक्कर, किस्मत से बच गई ज़िंदगी (ETV BHARAT)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक व बुजुर्ग शटर में जा घुसे. शटर में टकराने के बाद कार वापस मुड़ गई. इसके बाद 2 युवक कार से उतरकर फरार हो गए. वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मामले की शिकायत स्टोर संचालक द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दुकान संचालक ने पुलिस को दी शिकायत: स्टोर संचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह देसराज कॉलोनी का रहने वाला है. प्रसिद्ध देवी मंदिर के सामने राधे मेडिकलोज के नाम से एक दुकान है. दुकान बंद थी. उसकी दुकान के सामने एक मनोज नाम का लड़का है. वह एक बुजुर्ग महिला के साथ वहां बैठा था. दोनों बैठे वहां बात कर रहे थे. इस दौरान वहां सफेद रंग की तेज रफ्तार कार दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को टक्कर मारते हुए शटर में जा घुसी.

कार सवार दोनों आरोपी फरार: इस दौरान महिला और युवक भी शटर में जा घुसे. हादसे के बाद मौके पर राहगीरों-स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. देखते ही देखते कार में बैठे दोनों युवक कार से उतरकर फरार हो गए. इस दौरान दो दुकानों में रखे सामान का भी नुकसान हो गया है. हादसे में घायल दोनों का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जबकि दोनों आरोपी युवकों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: बहन की ससुराल में फायरिंग करने का मामला: आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Firing Case In Charkhi Dadri

ये भी पढ़ें: अंबाला में महिला पर केमिकल अटैक, मंजी साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रही थी महिला, बाइक सवार शख्स ने किया हमला - Chemical attack on woman in Ambala

Last Updated : Jul 1, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.