पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एटीएम काटकर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत व करनाल की दो वारदातों का खुलासा किया है. उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 8 मार्च को देर रात बदमाशों ने नांगल खेड़ी के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को काटकर 3 लाख 69 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बैंक मैनेजर दिनेश की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
5 आरोपी गिरफ्तार: संदीप कुमार ने बताया कि CIA-1 ने मामले की जांच करते हुए सोमवार दोपहर दबिश देकर मुनक नहर पुल के पास से क्रेटा सवार आरोपी धीरज व मोहित निवासी राजीव कॉलोनी, रवि निवासी राम कॉलोनी करनाल को काबू कर पूछताछ शुरू की. इस दौरान आरोपियों ने अपने चार अन्य साथी आरोपी रवि निवासी राम कॉलोनी, शिवा निवासी राजीव कॉलोनी करनाल व तारिक निवासी अंदरौला पलवल के साथ मिलकर क्रेटा कार में सवार होकर एटीएम लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया था.
करनाल में भी वारदात को दिया अंजाम: मौके पर क्रेटा कार से वारदात में इस्तेमाल गैस कटर, एपीजी व ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर बरामद कर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी शिवा को करनाल से व तारिक उसके गांव अंदरौला पलवल से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त करीब एक महीना पहले करनाल में माल रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर 6 लाख 69 हजार 800 रुपये लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. यह मामला करनाल के थाना सिविल लाइन में दर्ज है.
पुलिस रिमांड पर गिरोह का सरगना: उप-पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना आरोपी तारिक है. तारिक व मोहित ने झज्जर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से साल 2011 में एक साथ सिविल से डिप्लोमा किया था. तब से दोनों की दोस्ती हुई और शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी शिवा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. जबकि आरोपी धीरज, मोहित, रवि को एक दिन का रिमांड पर और मुख्य आरोपी तारिक को दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखा है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो के खिलाफ FIR
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में अफीम की अवैध खेती, नर्सरी से 725 पौधे बरामद, आरोपी मालिक और माली गिरफ्तार