मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए की दहशत से हड़कंप मच गया है. कुंवारपुर वन परिक्षेत्र के चांटी मंदिर के पास तेंदुए की हलचल देखी गई है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वन परिक्षेत्राधिकार शिवकुमार ध्रुव ने लोगों को चांटी मंदिर की ओर न जाने की सलाह दी है. इलाके में वन विभाग की टीम मुस्तैद है.
ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह: वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. चांटी मंदिर से सटे आस पास के गांव के लोगों के लिए यह खतरे की स्थिति है. यही वजह है कि गांव वाले लोगों के लिए यह मुसीबत का सबब है. वन परिक्षेत्र अधिकारी शिव कुमार ध्रुव ने बताया कि तेंदुए का इस क्षेत्र में दिखना असामान्य घटना है. सुरक्षा कारणों से वन विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया गया है.
ग्रामीणों को न केवल सतर्क किया जा रहा है बल्कि उनके सुरक्षा के लिए विशेष कदम भी उठाए जा रहे हैं. वन विभाग की गश्त टीम को घटना स्थल के नजदीकी इलाकों में तैनात किया गया है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके: शिव कुमार ध्रुव, वन परिक्षेत्र अधिकारी , मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
गांव वालों से वन विभाग की अपील: गांव वालों से वन विभाग ने अपील की है कि वह चांटी मंदिर वाले इलाकों का रुख न करें. बिना किसी जरूरत के जंगल की तरफ न जाएं. बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें घर से बाहर न निकलने दें. गांव वाले भी वन विभाग के अलर्ट और अपील पर सतर्क हैं.