भागलपुर: नवगछिया के रंगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी, उस वक्त 12 से ज्यादा मरीज वहां भर्ती थे, लेकिन समय रहते ही इन सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
रंगरा स्वास्थ्य केंद्र में आग: अस्पताल प्रभारी डॉक्टर रंजन ने बताया कि सोमवार को अचानक यहां तार जलने की बदबू आने लगी. अस्पताल के कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. अगलगी की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
12 से ज्यादा मरीजों को निकाला गया बाहर: उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 5 से 7 डिलीवरी ऑपरेशन होना था.अस्पताल में कुल महिला एवं पुरुष मरीजों को मिलाकर एक दर्जन से अधिक की संख्या में मरीज थे. जिसे की तुरंत सभी मरीजों को रेस्क्यू कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं तत्कालीन सूचना मिलते ही रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्नू भारती भी मौके पर पहुंची.
"नवगछिया के रंगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी. आशंका व्यक्त की जा रही है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. जिसकी जांच की जा रही है." -डॉक्टर रंजन, अस्पताल प्रभारी
सभी मरीज नवगछिया रेफर: अस्पताल प्रभारी डॉक्टर रंजन ने बताया कि अभी सेकंड फ्लोर पर आग बुझ चुकी है. आग में क्षतिग्रस्त हुए सामानों का आकलन अभी तक नहीं करवा पाए हैं उन्होंने कहा कि इस आग में किसी मरीज की क्षति नहीं हुई है सभी सुरक्षित हैं और सभी मरीजों को नवगछिया रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में अतिक्रमण होने की वजह से गाड़ियों के आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें