ETV Bharat / state

शुरू होने से पहले फिर रुका डायोड टनल का काम, पेमेंट को लेकर अड़े ठेकेदार - MANDI TUNNEL CONSTRUCTION STOPPED

मंडी में डायोड टनल का काम रुक गया है. ठेकेदारों ने बकाया राशि का भुगतान न होने पर काम करने से मना कर दिया है.

Deod Tunnel Construction Stopped by Contractors in Mandi
ठेकेदारों ने रोका डायोड टनल का काम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 7:02 AM IST

मंडी: जिला मंडी में महीनों बाद पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट के तहत बन रही डयोड टनल का निर्माण कार्य फिर से रुक गया है. टनल का काम फिर से शुरू होने की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया जब ठेकेदारों ने यहां पर काम करने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. ठेकेदारों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनका बकाया भुगतान शत-प्रतिशत नहीं कर दिया जाता, तब तक काम को शुरू नहीं किया जाएगा.

50 करोड़ से ज्यादा बकाया राशि

ठेकेदार अनिल ठाकुर, तुलसी राम, गुलाब सिंह ठाकुर, देविंद्र ठाकुर उर्फ बंटू, महेश कुमार, सोनू ठाकुर और अन्य ठेकेदारों ने बताया कि उनका बकाया भुगतान करीब डेढ़ से दो सालों का है. इन सभी को कंपनी प्रबंधन से 50 करोड़ से भी अधिक की बकाया राशि लेने को है. ये बकाया राशि न मिलने के कारण इन्हें भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. गाड़ियों और मशीनरी की किश्तें पैंडिंग चल रही हैं. बार-बार बैंक से फोन आ रहे हैं.

Deod Tunnel Construction Stopped by Contractors in Mandi
डायोड टनल (ETV Bharat)

मजदूरों की पेमेंट भी पेंडिंग

ठेकेदारों ने बताया कि इनके पास काम कर रहे मजदूरों को भी सालों का बकाया राशि देने को है और वे भी पेमेंट के इंतजार में हैं. ऐसे में इन्होंने स्पष्ट किया कि यह विवाद दो कंपनियों के बीच चल रहा था. जिसे इन्होंने अपने स्तर पर सुलझा लिया है, लेकिन जो मांगे ठेकेदारों की हैं, जब तक उन्हें पूरा नहीं किया जाता तब तक किसी भी सूरत में काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा.

'जब तक भुगतना नहीं, तब तक काम नहीं'

बता दें कि शापूरजी-पालोनजी कंपनी ने सोमवार से काम को शुरू करने की पूरी योजना बना ली थी. इसके लिए स्टाफ और मशीनरी भी मौके पर तैनात कर दी गई थी. कंपनी प्रबंधन ने ठेकेदारों को भरोसा दिलाया था कि वे काम शुरू करें और जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन ठेकेदार अब पूरी तरह से इस बात को लेकर अड़ गए हैं कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होता तब तक किसी भी सूरत में काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा. इन्होंने कंपनी प्रबंधन से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द बकाया राशि का शत प्रतिशत भुगतान किया जाए और उसके बाद यहां काम को फिर से शुरू किया जाए.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू का दावा, हिमाचल साल 2032 तक बनेगा सबसे समृद्ध और खुशहाल प्रदेश

ये भी पढ़ें: 'सरकारी कर्मचारियों को महीने में दो बार मिली सैलरी, ऐसा करने वाला हिमाचल पहला राज्य'

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी नहीं की पूरी, सीएम सुक्खू बोल रहे झूठ पर झूठ"

मंडी: जिला मंडी में महीनों बाद पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट के तहत बन रही डयोड टनल का निर्माण कार्य फिर से रुक गया है. टनल का काम फिर से शुरू होने की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया जब ठेकेदारों ने यहां पर काम करने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. ठेकेदारों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनका बकाया भुगतान शत-प्रतिशत नहीं कर दिया जाता, तब तक काम को शुरू नहीं किया जाएगा.

50 करोड़ से ज्यादा बकाया राशि

ठेकेदार अनिल ठाकुर, तुलसी राम, गुलाब सिंह ठाकुर, देविंद्र ठाकुर उर्फ बंटू, महेश कुमार, सोनू ठाकुर और अन्य ठेकेदारों ने बताया कि उनका बकाया भुगतान करीब डेढ़ से दो सालों का है. इन सभी को कंपनी प्रबंधन से 50 करोड़ से भी अधिक की बकाया राशि लेने को है. ये बकाया राशि न मिलने के कारण इन्हें भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. गाड़ियों और मशीनरी की किश्तें पैंडिंग चल रही हैं. बार-बार बैंक से फोन आ रहे हैं.

Deod Tunnel Construction Stopped by Contractors in Mandi
डायोड टनल (ETV Bharat)

मजदूरों की पेमेंट भी पेंडिंग

ठेकेदारों ने बताया कि इनके पास काम कर रहे मजदूरों को भी सालों का बकाया राशि देने को है और वे भी पेमेंट के इंतजार में हैं. ऐसे में इन्होंने स्पष्ट किया कि यह विवाद दो कंपनियों के बीच चल रहा था. जिसे इन्होंने अपने स्तर पर सुलझा लिया है, लेकिन जो मांगे ठेकेदारों की हैं, जब तक उन्हें पूरा नहीं किया जाता तब तक किसी भी सूरत में काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा.

'जब तक भुगतना नहीं, तब तक काम नहीं'

बता दें कि शापूरजी-पालोनजी कंपनी ने सोमवार से काम को शुरू करने की पूरी योजना बना ली थी. इसके लिए स्टाफ और मशीनरी भी मौके पर तैनात कर दी गई थी. कंपनी प्रबंधन ने ठेकेदारों को भरोसा दिलाया था कि वे काम शुरू करें और जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन ठेकेदार अब पूरी तरह से इस बात को लेकर अड़ गए हैं कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होता तब तक किसी भी सूरत में काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा. इन्होंने कंपनी प्रबंधन से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द बकाया राशि का शत प्रतिशत भुगतान किया जाए और उसके बाद यहां काम को फिर से शुरू किया जाए.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू का दावा, हिमाचल साल 2032 तक बनेगा सबसे समृद्ध और खुशहाल प्रदेश

ये भी पढ़ें: 'सरकारी कर्मचारियों को महीने में दो बार मिली सैलरी, ऐसा करने वाला हिमाचल पहला राज्य'

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी नहीं की पूरी, सीएम सुक्खू बोल रहे झूठ पर झूठ"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.