कबीरधाम : जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुंडा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंडरिया विधायक भावना बोहरा पहुंची. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस दौरान हाईस्कूल के अध्यक्ष, प्रिंसिपल ने विधायक बोहरा का सम्मान किया.
विधायक भावना बोहरा ने बांटी साइकिल : ग्राम कुंडा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा और शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश मिश्रा शामिल हुए. कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की 150 छात्राओं को साइकिल वितरित किया.
"आज कक्षा 9वीं की 150 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया है. साइकिल मिलने से निश्चित रूप से स्कूल आने में सुविधा होगी. भाजपा की सरकार हर वर्ग के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है." - भावना बोहरा, विधायक, पंडरिया
साइकिल से रोज स्कूल आने किया प्रेरित : पंडरिया विधायक के हाथों साइकिल मिलते ही कक्षा 9वीं की छात्राओं के चेहरे खिल उठे. साइकिल पा कर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान विधायक भावना ने बालिकाओं को प्रतिदिन साइकिल से स्कूल आने के लिए भी प्रेरित किया. साथ ही खूब पढ़-लिख कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करने कहा.
पंडरिया विधायक को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आए. बालिकाओं को कई किलोमीटर दूर से स्कूल आना जाना होता हैं. ऐसे मेंं साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने में आसानी होगी. इस अवसर पर कुंडा के सरपंच और स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व पालक गण मौजूद रहे.