गिरिडीहः इस बार रामनवमी के मौके पर जिला के श्रद्धालुओं को रामभक्त हनुमान के पंचमुखी रुप का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. 15 अप्रैल को पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को रामभक्त हनुमान के पंचमुखी रुप का दर्शन और पूजन का मौका मिलेगा.
बगोदर-बिष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र के अटका के पास स्थित बाबाधाम चलकरी में पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है. जिसमें भगवान हनुमान के पंचमुखी रूप की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा के साथ शनिवार को यज्ञ की शुरुआत की गयी. कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और जय बजरंग के नारे गूंजते रहे.
बाबाधाम चलकरी के संस्थापक गल्लू बाबा ने बताया कि इस परिसर में लाखों की लागत से और ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई है. नवनिर्मित मंदिर में स्थापित पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस बीच रोज रात्रि में प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है.
मंदिर के संस्थापक गल्लू बाबा ने बताया कि बनारस से आए पंडित आचार्य लवकुश द्विवेदी के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है जबकि पंडित शंकर शास्त्री के द्वारा प्रवचन किया जाएगा. शनिवार को इस कलश यात्रा में झामुमो नेता शंभू लाल यादव, शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अटका पश्चिमी के पूर्व मुखिया जिबाधन मंडल, मंदिर के पुजारी परमानंद पांडेय, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष रामधनी माली समेत सैकड़ों की संख्या भक्त शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- रांची में रामनवमी की रौनक, झंडे बेचकर लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दे रहा सद्दाम - Ram Navami in Ranchi
इसे भी पढ़ें- इस साल रामनवमी के दिन बन रहा बेहद अद्भुत संयोग, इस समय पूजा करने से बरसेगी प्रभु राम की कृपा - Ramnavami 2024