चंडीगढ़: पंचकूला पुलिस ने साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि शातिर फर्जी वेबसाइट बनाते थे और लोगों को शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करते थे. पंचकूला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक की सुपरविजन और एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में साइबर पुलिस थाना के एसएचओ ललित कुमार व उनकी टीम ने 9.68 करोड़ रुपए की साइबर ठगी को अंजाम देने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी मास्टरमाइंड है आईटी एक्सपर्ट: पुलिस की गिरफ्त में आए मास्टरमाइंड आरोपी की पहचान पंजाब के जिला पटियाला स्थित गरेवाल एवेन्यू निवासी एवं आईटी एक्सपर्ट जतिन जिन्दल के रूप हुई है. आरोपी का दूसरा साथी भी पटियाला के गन्नौर का रहने वाला मुस्ताक मोहम्मद है.
ज्वेलर को व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर ठगा: दरअसल, पंचकूला सेक्टर-7 निवासी ललित सिंगला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मनीमाजरा में उनकी ज्वेलरी की दुकान है. उन्होंने बताया कि एक दिन उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जुडने का लिंक प्राप्त हुआ. यूएस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम `EG Primary Group X2' था. ग्रुप में जुड़ने पर उन्हें पता लगा कि इसमें शेयर मार्किट संबंधी मैसेज प्राप्त हो रहे हैं.
ट्रेडिंग खाता खोल 9.68 करोड़ करवाए ट्रांसफर: व्हाट्सएप पर ग्रुप एडमिन के कहने पर ज्वेलर ललित सिंगला की एक इंटरनेशनल नंबर पर जेम्स नामक व्यक्ति से बातचीत हुई. उसने ललित से कागजात लेकर एक ट्रेडिंग खाता खोला और फिर उस खाते के माध्यम से ट्रेडिंग करने का ज्वेलर ललित को लालच देकर पहले 38 लाख रुपए, फिर 8.50 लाख रुपए , 38 लाख रुपए, 10 लाख रुपए, 77.18 लाख रुपए समेत करीब 18 ट्राक्जक्शन में कुल 9.68 करोड रुपए ट्रांसफर करवाये गए.
पैसे दोगुना दिखाकर की ठगी: गिरफ्तार साइबर आरोपियों ने पीड़ित ललित सिंगला से पैसे ट्रांसफर करवाकर उस पैसे को दोगुना दिखाकर ठगी को अंजाम दिया. लेकिन जब शिकायतकर्ता ने अपनी जमा की गई धनराशि की मांग की तो ठगों ने 10 प्रतिशत टैक्स जमा करवाने बारे कहा. इसके बाद वे कोरियर के जरिए एप्पल फोन भेजने का लालच देने लगे.
जांच कराने पर वेबसाइट फर्जी मिली: ज्वेलर ललित सिंगला ने शक होने पर जब अपने स्तर पर www.viyakae.com नामक वेबसाइट की जांच करवाई तो वेबसाइट के फर्जी होने का पता लगा. इसके बाद उन्होंने चकूला के साइबर थाना सेक्टर-12 में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धारा 406,420,467,468,471,120-B के तहत केस दर्ज किया.
मास्टरमाइंड बीएससी आईटी ग्रेजुएट: पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मास्टरमाइंड आरोपी जतिन जिंदल बीएससी आईटी से ग्रेजुएट है. जांच में पता लगा की वह दूसरे राज्यों के साइबर गिरोह के साथ भी जुड़ा हुआ है. जांच में पता लगा कि वह जिस किसी का फर्जी खाता खुलवाता, उसके बाद अपना स्थान बदल लिया करता था. आरोपी को इस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह जीरकपुर में ऑफिस खोलने के लिए आया हुआ था.
रिमांड पर लेगी पुलिस: पुलिस ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की मांग की जाएगी. इससे आरोपियों के इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा जोड़े गए अन्य बैंक खातों को फ्रीज कर धनराशि बरामद की जाएगी. पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि साइबर पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज करने उपरांत साइबर अपराधियों के खातों में 1.79 करोड़ रुपए की फ्रीज राशि को जल्द पीड़ित के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.
पुलिस की जनता से अपील: पुलिस ने आमजन से अपील में कहा कि साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपना किसी प्रकार का डर या लालच दिखाकर लोगों से ठगी करते हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि किसी से डरने की जरुरत नहीं है और किसी भी लालच में न आने की अपील की. किसी प्रकार की घटना या संदिग्ध बारे साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर काल करने बारे कहा.