पंचकूला: भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया ने आज श्रीमाता मनसा देवी दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की. प्रदेश संगठन मंत्री और प्रदेश महामंत्री ने श्रीमाता मनसा से भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद रहे.
संगठन मंत्री का तीसरी बार सरकार बनाने का दावा: संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने पूजा-अर्चना के बाद कहा कि आज मां मनसा देवी के दर्शनों का लाभ मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि "माता से देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना के साथ भाजपा की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा है. बीते 10 वर्षों में पीएम मोदी और हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए कार्य किए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उनकी मेहनत के बूते लगातार चुनाव जीतती आ रही है. उन्होंने संगठन की मजबूती बताते हुए हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया".
प्रत्येक कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरा: संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि कमल के फूल को जिताने के लिए चुनाव मैदान में उतरा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता केंद्र व नायब सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा, समर्पण और जनसेवा का कोई मुकाबला नहीं है. दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलेगा.
मुख्यमंत्री सैनी की प्रदेशवासियों पर अमिट छाप: प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में 10 वर्षों में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं. युवा, गरीब, किसान और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भाजपा संकल्पित होकर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद थोड़े ही दिनों में हर हरियाणावासी के दिल पर अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कराए गए विकास कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भी सरकार बनाएंगे.
युवा-किसान-महिलाएं और बुजुर्ग हैं खुश: प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली से हर व्यक्ति खुश है. मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को लाभान्वित किया है, प्रदेश का किसान भाजपा सरकार से खुश है, युवा-महिलाओं व गरीबों के लिए भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाया है. उन्होंने हरियाणा की जनता को विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने को आतुर बताया. कहा कि श्रीमाता मनसा देवी से भी आज भाजपा की विजय के लिए प्रार्थना की है.