ETV Bharat / state

दुमका में दो पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला पकड़ा तूल, संघ ने दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी - PANCHAYAT SECRETARIES ASSAULT

दुमका में दो पंचायत सचिव से मारपीट मामले में जनसेवक संघ के सदस्यों ने आक्रोश है. संघ दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Panchayat Secretaries Assault
दुमका के आउटडोर स्टेडियम में बैठक के दौरान पंचायत सचिव और जन सेवक संघ के सदस्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

दुमकाः जिले के काठीकुंड प्रखंड में कार्यरत दो पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को पंचायत सचिव और जनसेवक संघ के सदस्यों ने एक बैठक की. जिसमें चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई.

पंचायत सचिव और जन सेवक संघ की बैठक

रविवार को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में पंचायत सचिव और जन सेवक संघ की बैठक आयोजित की गई. इसमें काठीकुंड प्रखंड की बिछिया पहाड़ी पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव चंदा कुमारी और पिपरा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव प्रदीप दास के साथ की गई मारपीट की कड़ी निंदा की गई और इस पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

पंचायत सचिव से मारपीट मामले में संघ के सदस्यों का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घटना के संबंध में बिछिया पहाड़ी की पंचायत सचिव चंदा कुमारी ने बताया कि मामला एक सप्ताह पूर्व 07 दिसंबर का है. वह प्रखंड कार्यालय में मनरेगा संबंधित फाइलें निपटा रही थीं. उसी वक्त सिद्दीक अंसारी , अशफाक अंसारी और इकरामुल अंसारी अपने साथियों के साथ पहुंच गए. पंचायत सचिव चंदा कुमारी का आरोप है कि आते ही तीनों ने सफेद कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा. जब उसने हस्ताक्षर करने से इनकार किया तो धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे.

इस दौरान उसने मदद के लिए आवाज लगायी. शोर सुनकर एक अन्य पंचायत सचिव प्रदीप दास दौड़कर वहां आए. जब प्रदीप दास ने चंदा कुमारी को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई.

चंदा कुमारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से ही मामले की सूचना बीडीओ को दी गई थी. इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और हम दोनों को अपने साथ काठीकुंड थाना ले गई. हमने थाने में घटना की लिखित शिकायत की. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बात हो गई और अब तक मामले में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. इस संबंध में उन्होंने दुमका डीसी को भी पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

इधर, पंचायत सचिव प्रदीप दास ने भी अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने बीडीओ के चेंबर में घुसकर किसी तरह से अपनी जान बचाई थी.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

मारपीट के विरोध में यूनियन के द्वारा आउटडोर बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की गई है. इसमें यह निर्णय लिया गया कि कल सोमवार से सभी प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव और जन सेवक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उन्होंने इस पर आवश्यक करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की. जनसेवक संघ के अध्यक्ष प्राण मोहन ने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. हम सभी हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में काठीकुंड के थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने फोन पर बताया कि दो पंचायत सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया है. सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के मामले में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग, पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया - Land dispute in Dumka - LAND DISPUTE IN DUMKA

जमशेदपुर में बैंककर्मी पिटाई मामले में एसएसपी से मिले पीड़ित, की कार्रवाई की मांग - बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर

गढ़वा में बालू माफिया का अंचल अधिकारी पर हमला, कई सरकारी कर्मी जख्मी - मझिआंव थाना क्षेत्र

दुमकाः जिले के काठीकुंड प्रखंड में कार्यरत दो पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को पंचायत सचिव और जनसेवक संघ के सदस्यों ने एक बैठक की. जिसमें चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई.

पंचायत सचिव और जन सेवक संघ की बैठक

रविवार को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में पंचायत सचिव और जन सेवक संघ की बैठक आयोजित की गई. इसमें काठीकुंड प्रखंड की बिछिया पहाड़ी पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव चंदा कुमारी और पिपरा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव प्रदीप दास के साथ की गई मारपीट की कड़ी निंदा की गई और इस पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

पंचायत सचिव से मारपीट मामले में संघ के सदस्यों का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घटना के संबंध में बिछिया पहाड़ी की पंचायत सचिव चंदा कुमारी ने बताया कि मामला एक सप्ताह पूर्व 07 दिसंबर का है. वह प्रखंड कार्यालय में मनरेगा संबंधित फाइलें निपटा रही थीं. उसी वक्त सिद्दीक अंसारी , अशफाक अंसारी और इकरामुल अंसारी अपने साथियों के साथ पहुंच गए. पंचायत सचिव चंदा कुमारी का आरोप है कि आते ही तीनों ने सफेद कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा. जब उसने हस्ताक्षर करने से इनकार किया तो धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे.

इस दौरान उसने मदद के लिए आवाज लगायी. शोर सुनकर एक अन्य पंचायत सचिव प्रदीप दास दौड़कर वहां आए. जब प्रदीप दास ने चंदा कुमारी को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई.

चंदा कुमारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से ही मामले की सूचना बीडीओ को दी गई थी. इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और हम दोनों को अपने साथ काठीकुंड थाना ले गई. हमने थाने में घटना की लिखित शिकायत की. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बात हो गई और अब तक मामले में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. इस संबंध में उन्होंने दुमका डीसी को भी पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

इधर, पंचायत सचिव प्रदीप दास ने भी अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने बीडीओ के चेंबर में घुसकर किसी तरह से अपनी जान बचाई थी.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

मारपीट के विरोध में यूनियन के द्वारा आउटडोर बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की गई है. इसमें यह निर्णय लिया गया कि कल सोमवार से सभी प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव और जन सेवक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उन्होंने इस पर आवश्यक करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की. जनसेवक संघ के अध्यक्ष प्राण मोहन ने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. हम सभी हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में काठीकुंड के थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने फोन पर बताया कि दो पंचायत सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया है. सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के मामले में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग, पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया - Land dispute in Dumka - LAND DISPUTE IN DUMKA

जमशेदपुर में बैंककर्मी पिटाई मामले में एसएसपी से मिले पीड़ित, की कार्रवाई की मांग - बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर

गढ़वा में बालू माफिया का अंचल अधिकारी पर हमला, कई सरकारी कर्मी जख्मी - मझिआंव थाना क्षेत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.