फतेहाबाद: हरियाणा में किसान लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को फतेहाबाद पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. बबली के फतेहाबाद पहुंचने से पहले ही बाढ़ में बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की भीड़ ने डेरा डाला हुआ था. किसानों के विरोध को देखते हुए बबली पैदल ही निकल गए. इस दौरान बबली ने कहा कि कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
देवेंद्र बबली और किसानों के बीच धक्का मुक्की: बता दें कि पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जाखल में पीएम मोदी द्वारा रेलवे को लेकर किए जा रहे लाइव प्रसारण कार्यक्रम में जा रहे थे. इस दौरान किसानों ने रास्ते में ही बबली को रोकने की कोशिश की. इस बीच पंचायत मंत्री और किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. जिसके चलते देवेंद्र बबली किसानों को धक्का देकर आगे की ओर निकल गए. यहां पर बबली के समर्थक के साथ भी किसानों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद किसानों ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान पुलिस बल ने किसानों को दूर हटाया.
किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा: 6 महीने बाद भी सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया. जब तक किसानों के खाते में पैसे नहीं आते तब तक किसानों के प्रदर्शन जारी रहेगा. 16 मार्च को किसानों की महापंचायत में बड़ा फैसला लिया जाएगा. या तो किसान रोड जाम करेंगे या फिर ब्लॉक बंद करेंगे. किसानों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसान पैदल दिल्ली जा रहे हैं, उन्हें भी सरकार द्वारा रोका जा रहा है.
'किसानों के नाम पर राजनीति': कुछ लोग राजनीति करने और मीडिया में फोटो खिंचवाने के चलते ऐसी हरकतें करते हैं. किसानों के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. अभी हाल ही में हमनें फसल मुआवजे को लेकर किसानों से बातचीत की थी. सरकार किसानों के साथ है 14 फसलों पर किसानों को एमएसपी दी जा रही है. किसानों को भावांतर भरपाई दी जा रही है. किसान सम्मान निधि के तहत भी किसानों को छ हजार रुपये दिए जा रहे हैं. आज का किसान खुशहाल है. यह केवल किसानों को बदनाम करने की हरकत है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम में जबरदस्त हंगामे के बीच संपन्न हुआ F&CC मेंबर चुनाव, आप-कांग्रेस के 3 और बीजेपी के 2 सदस्य बने
ये भी पढ़ें: सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 घायल