ETV Bharat / state

पंचायत का तुगलकी फरमान; युवती को लेकर भागने वाले युवक को सुनाई जूते मारने की सजा, पंचों के खिलाफ मुकदमा - young man beaten with shoes

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:39 PM IST

ताजनगरी में दुष्कर्म के मामले में पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें पंच ने बने मौलाना ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को पांच जूते मारने की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही पीड़त पक्ष को 15 हजार रुपये दिलवाकर मामला रफादफा करवा दिया.

आगरा में युवक को सुनाई गई जूते मारने की सजा.
आगरा में युवक को सुनाई गई जूते मारने की सजा. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा: ताजनगरी में दुष्कर्म के मामले में पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें पंच ने बने मौलाना ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को पांच जूते मारने की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही पीड़त पक्ष को 15 हजार रुपये दिलवाकर मामला रफादफा करवा दिया. अब पंचायत में आरोपी युवक को जूते मारने का वीडियो वायरल होने से पुलिस हरकत में आई है. इस मामले में शाहगंज थाना के एक दारोगा की पंचायत को लेकर भूमिका संदिग्ध है. अब पुलिस ने पंचायत करने वाले चार लोगों को नामजद करके मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. मुस्लिम समाज की एक युवती और युवती के प्रेम संबंध हो गए. जिस पर दोनों 25 जुलाई को भाग गए. जिस पर युवती के परिजन ने शाहगंज थाना में सूचना दी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करती. इससे पहले ही मोहल्ले में दुकान करने वाले एक मौलवी ने मामला सुलझाने की पुलिस से बात कही. कहा कि पुलिस आएगी तो दोनों परिवार की इज्जत खराब होगी. पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की. तभी परिजन युवती को बरामद कर लाए.

युवती का आरोप है कि युवक उसे बहलाकर ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद दुष्कर्म किया. इससे युवक और उसके परिजन ने मौलवी से पंचायत कराने की बात कही. जिस पर मौलवी ने पांच लोगों की पंचायत बुलाई. जिसमें पंचों ने फरमान सुनाया कि युवती पक्ष अब आरोपी युवक को भरी पंचायत में पांच जूते मारे. इसके साथ ही युवती के परिवार को 15 हजार रुपये भी दे.

पंचायत में युवती पक्ष की एक महिला ने आरोपी युवक को जूते मारे, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. इसे सोमवार को वायरल कर दिया. जिससे पुलिस मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मगर, पंचायत में अहम भूमिका निभाने वाले मौलवी समेत पांच पंच और अन्य भूमिगत हो गए हैं. युवती पक्ष का कहना है कि शाहगंज थाने के एक दारोगा की भूमिका भी इसमें संदिग्ध हैं. उसे पंचायत के बारे में जानकारी थी. मौलवी ने दारोगा से सेटिंग करके ही पंचायत की थी.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि युवती के परिवार ने शिकायत दी थी. मगर शिकायत के कुछ घंटों बाद ही युवती लौट आई. जिस पर परिवार ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था. वीडियो वायरल होने पर इस मामले में पंचायत की जानकारी हुई. जिसमें आरोपी युवक को जूते मारने का फरमान सुनवाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही युवती घर से 20 हजार रुपये ले गई थी. जिसमें से 15 हजार रुपये भी युवक से दिलवाए हैं. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-जामा मस्जिद विवाद: ASI के ऑब्जेक्शन का श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट ने दिया जवाब - JAMA MASJID CASE

आगरा: ताजनगरी में दुष्कर्म के मामले में पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें पंच ने बने मौलाना ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को पांच जूते मारने की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही पीड़त पक्ष को 15 हजार रुपये दिलवाकर मामला रफादफा करवा दिया. अब पंचायत में आरोपी युवक को जूते मारने का वीडियो वायरल होने से पुलिस हरकत में आई है. इस मामले में शाहगंज थाना के एक दारोगा की पंचायत को लेकर भूमिका संदिग्ध है. अब पुलिस ने पंचायत करने वाले चार लोगों को नामजद करके मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. मुस्लिम समाज की एक युवती और युवती के प्रेम संबंध हो गए. जिस पर दोनों 25 जुलाई को भाग गए. जिस पर युवती के परिजन ने शाहगंज थाना में सूचना दी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करती. इससे पहले ही मोहल्ले में दुकान करने वाले एक मौलवी ने मामला सुलझाने की पुलिस से बात कही. कहा कि पुलिस आएगी तो दोनों परिवार की इज्जत खराब होगी. पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की. तभी परिजन युवती को बरामद कर लाए.

युवती का आरोप है कि युवक उसे बहलाकर ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद दुष्कर्म किया. इससे युवक और उसके परिजन ने मौलवी से पंचायत कराने की बात कही. जिस पर मौलवी ने पांच लोगों की पंचायत बुलाई. जिसमें पंचों ने फरमान सुनाया कि युवती पक्ष अब आरोपी युवक को भरी पंचायत में पांच जूते मारे. इसके साथ ही युवती के परिवार को 15 हजार रुपये भी दे.

पंचायत में युवती पक्ष की एक महिला ने आरोपी युवक को जूते मारे, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. इसे सोमवार को वायरल कर दिया. जिससे पुलिस मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मगर, पंचायत में अहम भूमिका निभाने वाले मौलवी समेत पांच पंच और अन्य भूमिगत हो गए हैं. युवती पक्ष का कहना है कि शाहगंज थाने के एक दारोगा की भूमिका भी इसमें संदिग्ध हैं. उसे पंचायत के बारे में जानकारी थी. मौलवी ने दारोगा से सेटिंग करके ही पंचायत की थी.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि युवती के परिवार ने शिकायत दी थी. मगर शिकायत के कुछ घंटों बाद ही युवती लौट आई. जिस पर परिवार ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था. वीडियो वायरल होने पर इस मामले में पंचायत की जानकारी हुई. जिसमें आरोपी युवक को जूते मारने का फरमान सुनवाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही युवती घर से 20 हजार रुपये ले गई थी. जिसमें से 15 हजार रुपये भी युवक से दिलवाए हैं. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-जामा मस्जिद विवाद: ASI के ऑब्जेक्शन का श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट ने दिया जवाब - JAMA MASJID CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.