ऋषिकेश: कृषि उत्पादन मंडी समिति में दिन के समय पेयजल किल्लत का मामला सामने आया है. मंडी समिति परिसर में काम करने वाले पल्लेदारों और कर्मचारियों ने दिन में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंडी समिति के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
पानी की किल्लत से जूझ रहे पल्लेदार: शुक्रवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में काम करने वाले पल्लेदारों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मंडी समिति के अधिकारी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है. वह दिन-रात मंडी परिसर में रहकर काम करते हैं. दोपहर के समय जब नहाने और कपड़े धोने का समय होता है, उस समय मंडी परिसर में पेयजल नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मंडी कार्यालय समस्या पर नहीं दे रहा ध्यान: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंडी कार्यालय को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. जिससे मजबूरी में उनको कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में गन्ना किसानों का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
बिजली कटौती की वजह से हो रही पानी की समस्या: मंडी समिति के सचिव ने बताया कि दिन के समय बिजली कटौती चल रही है, इसलिए दिन में पेयजल की दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिजली विभाग से बात की गई है. 20 जनवरी के बाद दिन में बिजली उपलब्ध रहेगी, इसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामनगर में जंगली जानवरों का आतंक, परेशान ग्रामीणों ने कॉर्बेट ऑफिस में किया प्रदर्शन, रखी ये मांगें