ETV Bharat / state

पल्लेदार ने गैंग बनाकर मुनीम से लूटे थे 28 लाख, किसी को पैसों की थी जरूरत तो कोई ऐश करने के लिए हुआ गैंग में शामिल - robbery from accountant - ROBBERY FROM ACCOUNTANT

झांसी में एक पल्लेदार ने गैंग बनाकर मुनीम से 28 लाख की लूट करवा ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
लूट के आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 12:26 PM IST

झांसी: न अमीर बनने का सपना, न रुपये इकठ्ठे कर व्यापार करने का सपना. केवल होटलों में मौजमस्ती करने और जुआ खेलने के लिए पल्लेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुनीम के साथ 28 लाख रुपयों की लूटपाट करवा दी. लूट में शामिल पकड़ा गया एक आरोपी इस गैंग में इसलिए शामिल हुआ था, क्यों कि उसकी पत्नी की डिलेवरी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी. एक अन्य आरोपी का पिता जमीन से धन निकालने के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. घटना के बाद उसने तीन लाख रुपये मौजमस्ती और जुआ में खर्च कर दिये. इस मामले में एरच और स्वॉट टीम ने मुठभेड़ के दौरान पल्लेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.

पूंछ थाना क्षेत्र के पुराने थाने के पीछे रहने वाले जमील खान ने एरच थाने में तहरीर देते हुए बताया था, कि 14 मई 2024 को उसका मुनीम कैलाश नारायण पाठक उसकी फर्म का पैसा 28 लाख रुपये निकालकर लाया था. वह उसके गोदाम पर लेकर आ रहा था, तभी रास्ते में झबरा की पुलिया के पास दो युवक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल से आए और उसकी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए.

रवि को पत्नी की डिलेवरी के लिए पैसों की जरुरत: बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम सारौल रविपाल परिवार समेत रहता है. रवि की पत्नी गर्भवती है, उसे अपनी पत्नी के डिलेवरी करने के लिए पैसों की जरुरत थी. इसलिए उसने गांव में रहने वाले अशोक कुशवाहा से संपर्क किया था. अशोक ने निरपत के कहने पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के हत्थे चढ़ने पर अब रवि को पछतावा हो रहा है.

इसे भी पढ़े-महराजगंज में महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - Robbery In Maharajganj

आरोपी अशोक का पिता जमीन से धन निकालने का बड़ा जालसाज: अशोक कुशवाहा का पिता दफीना का काम करता है. वह लोगों से गांव में जाकर संपर्क करता है. कहता है, कि तुम्हारे घर में धन गड़ा है. लोग इसकी बातों में आ जाते हैं और घर या खेत में खुदाई करवाते हैं. इसके बावजूद कुछ नहीं निकलता था. इन्हीं बातों में लोगों को फंसाता रहता है. वह कई ग्रामीणों को दफीना के नाम पर चूना लगा चुका है.

मौज मस्ती और जुआ में कर दिया पैसा खर्च: पूंछ में रहने वाले गल्ला आढ़त जमील खान के यहां अशोक और निरपत पल्लेदारी करते थे. कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही चेकिंग के दौरान जमील खान से 48 लाख नगद बरामद किया गया था. इसकी जानकारी दोनों को हुई, तो उन्होंने अपने ही आढ़तिया को लूटने की योजना बनाई. इसी योजना के तहत मुनीम से 28 लाख नकद लूटा था. इनमें तीन लाख रुपये ये लोग मौज मस्ती और जुआ खेलने में खर्च कर चुके हैं.

एसपी सिटी का कहना है, कि इस घटना को एसएसपी राजेश एस ने गंभीरता से लिया था. इसके लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, कि गुरसरांय से ग्राम झबरा की ओर जाने वाले कच्चा मार्ग, बिजली खंभे के पास थाना क्षेत्र एरच से बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम सारौल निवासी अशोक कुशवाहा, निरपत कुशवाहा और रविपाल उर्फ रविन्द्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इनमें निरपत और अशोक कुशवाहा के पैर में गोली लगी है. इनके पास से लूटे गए 25 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल, दो देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.

झांसी: न अमीर बनने का सपना, न रुपये इकठ्ठे कर व्यापार करने का सपना. केवल होटलों में मौजमस्ती करने और जुआ खेलने के लिए पल्लेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुनीम के साथ 28 लाख रुपयों की लूटपाट करवा दी. लूट में शामिल पकड़ा गया एक आरोपी इस गैंग में इसलिए शामिल हुआ था, क्यों कि उसकी पत्नी की डिलेवरी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी. एक अन्य आरोपी का पिता जमीन से धन निकालने के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. घटना के बाद उसने तीन लाख रुपये मौजमस्ती और जुआ में खर्च कर दिये. इस मामले में एरच और स्वॉट टीम ने मुठभेड़ के दौरान पल्लेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.

पूंछ थाना क्षेत्र के पुराने थाने के पीछे रहने वाले जमील खान ने एरच थाने में तहरीर देते हुए बताया था, कि 14 मई 2024 को उसका मुनीम कैलाश नारायण पाठक उसकी फर्म का पैसा 28 लाख रुपये निकालकर लाया था. वह उसके गोदाम पर लेकर आ रहा था, तभी रास्ते में झबरा की पुलिया के पास दो युवक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल से आए और उसकी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए.

रवि को पत्नी की डिलेवरी के लिए पैसों की जरुरत: बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम सारौल रविपाल परिवार समेत रहता है. रवि की पत्नी गर्भवती है, उसे अपनी पत्नी के डिलेवरी करने के लिए पैसों की जरुरत थी. इसलिए उसने गांव में रहने वाले अशोक कुशवाहा से संपर्क किया था. अशोक ने निरपत के कहने पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के हत्थे चढ़ने पर अब रवि को पछतावा हो रहा है.

इसे भी पढ़े-महराजगंज में महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - Robbery In Maharajganj

आरोपी अशोक का पिता जमीन से धन निकालने का बड़ा जालसाज: अशोक कुशवाहा का पिता दफीना का काम करता है. वह लोगों से गांव में जाकर संपर्क करता है. कहता है, कि तुम्हारे घर में धन गड़ा है. लोग इसकी बातों में आ जाते हैं और घर या खेत में खुदाई करवाते हैं. इसके बावजूद कुछ नहीं निकलता था. इन्हीं बातों में लोगों को फंसाता रहता है. वह कई ग्रामीणों को दफीना के नाम पर चूना लगा चुका है.

मौज मस्ती और जुआ में कर दिया पैसा खर्च: पूंछ में रहने वाले गल्ला आढ़त जमील खान के यहां अशोक और निरपत पल्लेदारी करते थे. कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही चेकिंग के दौरान जमील खान से 48 लाख नगद बरामद किया गया था. इसकी जानकारी दोनों को हुई, तो उन्होंने अपने ही आढ़तिया को लूटने की योजना बनाई. इसी योजना के तहत मुनीम से 28 लाख नकद लूटा था. इनमें तीन लाख रुपये ये लोग मौज मस्ती और जुआ खेलने में खर्च कर चुके हैं.

एसपी सिटी का कहना है, कि इस घटना को एसएसपी राजेश एस ने गंभीरता से लिया था. इसके लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, कि गुरसरांय से ग्राम झबरा की ओर जाने वाले कच्चा मार्ग, बिजली खंभे के पास थाना क्षेत्र एरच से बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम सारौल निवासी अशोक कुशवाहा, निरपत कुशवाहा और रविपाल उर्फ रविन्द्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इनमें निरपत और अशोक कुशवाहा के पैर में गोली लगी है. इनके पास से लूटे गए 25 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल, दो देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.

यह भी पढ़े-कर्ज उतारने के लिए ड्राइवर ने बनाया लूट का प्लान, साथियों की मदद से रुपयों से भरा बैग लूटा - Robbery In Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.