ETV Bharat / state

पल्लवी पटेल बोलीं- PDA एक मिशन है, किसी का पर्सनल एजेंडा नहीं - Pallavi Patel - PALLAVI PATEL

अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा है कि हमें I.N.D.I.A की हर बैठक में बुलाया गया था. कांग्रेस और I.N.D.I.A को तय करना है कि उनको पिछड़ा-दलित नेताओं की जरूरत है कि नहीं.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 1:56 PM IST

अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा है कि हमें I.N.D.I.A की हर बैठक में बुलाया गया था.

लखनऊ: अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल ने कहाकि हमें I.N.D.I.A की हर बैठक में बुलाया गया था. हमारी प्रस्तावित सीटें कांग्रेस-सपा को प्रस्तुत की हैं. कहा कि फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर से पार्टी चुनाव लड़ेगी. पल्लवी ने कहा कि अखिलेश यादव के बयान का अपना दल स्वागत करता है. कांग्रेस और I.N.D.I.A को तय करना है कि उनको पिछड़ा-दलित नेताओं की जरूरत है कि नहीं. अपना दल को साथ रखना है या नहीं.

पल्लवी पटेल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में आलोक रंजन चुनाव हारे हैं, इस बात का कोई दुख नहीं है. मैं कहीं से भी समाजवादी पार्टी की विधायक नहीं हूं. अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. कहा कि मेरी सदस्यता लेने छीनने के सारे अधिकार समाजवादी पार्टी के पास हैं. समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लड़ी जरूर थी. एनडीए से ऑफर आया तो सोचेंगे.

अपना दल (क) की नेता ने आगे कहा कि जो नीतीश कुमार के साथ बिहार में हुआ, वही राजमाता कृष्णा पटेल के साथ यूपी में हो रहा है. कहा कि सपा अगर गठबंधन तोड़ रही है तो अब गठबंधन तय करे कि हम उनका हिस्सा हैं या नहीं. PDA की बात करते हैं और PDA से गठबंधन तोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने सपा विधायक होने और भविष्य में सपा से नाता रहने के सवाल पर कहा कि मैं अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. यह भी कहा कि अखिलेश यादव जब बुलाएंगे तब हम बातचीत के लिए तैयार हैं.

पल्लवी ने कहा कि PDA एक मिशन है, किसी का पर्सनल एजेंडा नहीं है. मैं इंडिया गठबंधन में हूं. हम मात्र 3 सीटों पर सीमित नहीं हैं. हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं. जब सपा और कांग्रेस की सीट निर्धारित हो गई तो हमारी भी निर्धारित होनी चाहिए. हमने सारा निर्णय गठबंधन के नेतृत्व पर छोड़ा है. मल्लिकार्जुन खड़गे के निमंत्रण पर शामिल हुए थे तो आगे क्या करना है कांग्रेस नेतृत्व को बताना चाहिए.

यह भी पढ़ें : सपा से अपना दल (क) की सियासी दोस्ती खत्म; अखिलेश बोले- लोकसभा चुनाव 2024 में कोई गठबंधन नहीं - Apna Dal K Separated From India

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- यूपी मदरसा बोर्ड कानून असंवैधानिक - Madrasa Board Law Unconstitutional

अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा है कि हमें I.N.D.I.A की हर बैठक में बुलाया गया था.

लखनऊ: अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल ने कहाकि हमें I.N.D.I.A की हर बैठक में बुलाया गया था. हमारी प्रस्तावित सीटें कांग्रेस-सपा को प्रस्तुत की हैं. कहा कि फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर से पार्टी चुनाव लड़ेगी. पल्लवी ने कहा कि अखिलेश यादव के बयान का अपना दल स्वागत करता है. कांग्रेस और I.N.D.I.A को तय करना है कि उनको पिछड़ा-दलित नेताओं की जरूरत है कि नहीं. अपना दल को साथ रखना है या नहीं.

पल्लवी पटेल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में आलोक रंजन चुनाव हारे हैं, इस बात का कोई दुख नहीं है. मैं कहीं से भी समाजवादी पार्टी की विधायक नहीं हूं. अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. कहा कि मेरी सदस्यता लेने छीनने के सारे अधिकार समाजवादी पार्टी के पास हैं. समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लड़ी जरूर थी. एनडीए से ऑफर आया तो सोचेंगे.

अपना दल (क) की नेता ने आगे कहा कि जो नीतीश कुमार के साथ बिहार में हुआ, वही राजमाता कृष्णा पटेल के साथ यूपी में हो रहा है. कहा कि सपा अगर गठबंधन तोड़ रही है तो अब गठबंधन तय करे कि हम उनका हिस्सा हैं या नहीं. PDA की बात करते हैं और PDA से गठबंधन तोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने सपा विधायक होने और भविष्य में सपा से नाता रहने के सवाल पर कहा कि मैं अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. यह भी कहा कि अखिलेश यादव जब बुलाएंगे तब हम बातचीत के लिए तैयार हैं.

पल्लवी ने कहा कि PDA एक मिशन है, किसी का पर्सनल एजेंडा नहीं है. मैं इंडिया गठबंधन में हूं. हम मात्र 3 सीटों पर सीमित नहीं हैं. हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं. जब सपा और कांग्रेस की सीट निर्धारित हो गई तो हमारी भी निर्धारित होनी चाहिए. हमने सारा निर्णय गठबंधन के नेतृत्व पर छोड़ा है. मल्लिकार्जुन खड़गे के निमंत्रण पर शामिल हुए थे तो आगे क्या करना है कांग्रेस नेतृत्व को बताना चाहिए.

यह भी पढ़ें : सपा से अपना दल (क) की सियासी दोस्ती खत्म; अखिलेश बोले- लोकसभा चुनाव 2024 में कोई गठबंधन नहीं - Apna Dal K Separated From India

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- यूपी मदरसा बोर्ड कानून असंवैधानिक - Madrasa Board Law Unconstitutional

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.