पलामूः लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, और छत्तीसगढ़ के साथ समन्वय बनाए जा रहा है. झारखंड के आला अधिकारी तीनों राज्यों के साथ हर एक बिंदु को साझा कर रहे है. पलामू लोकसभा क्षेत्र की सीमा छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश से सटी हुई है. पुलिस के आलाधिकारी तीनों राज्यों के साथ नक्सली अपराध समेत कई बिंदुओं पर सूची को साझा किया है.
लोकसभा चुनाव समेत कई बिंदुओं को लेकर ईटीवी भारत ने पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा के साथ खास बातचीत की है. हालांकि आईजी राजकुमार लकड़ा का तबादला जैप में आईजी के पद पर हो गया है. आईजी राजकुमार लकड़ा ने लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन किया है और कई बिंदुओं पर रिपोर्ट भी तैयार की है. आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि राज्यों के साथ कई प्रकार की जानकारी के साझा किया गया है और समन्वय बनाया जा रहा है. चौकीदार से लेकर आला अधिकारी तक आपस में समन्वय में स्थापित कर रहे हैं.
नक्सल इलाकों में तैयार किया जा रहा हेलीपैडः
लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सली इलाकों में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके. आईजी राजकुमार लकड़ा बताते हैं कि नक्सली संगठन कमजोर हुए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए है, कई स्प्लिंटर ग्रुप चुनौती बने हुए हैं. इसके साथ ही कई ऐसे इलाके हैं जहां वोट देने के लिए लोगों में खौफ होता था लेकिन अब यह खौफ कम हुआ है. चुनाव आयोग भी प्रचार कर रहा है और वोटरों को जागरूक कर रहा है. उन्होंने बताया कि पहले कई इलाकों में हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा जाता था लेकिन अब ऐसा माहौल नहीं है.
नक्सली विकास के रहे बाधक, पर अब दिख रहा बदलावः
पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा बताते हैं कि नक्सली और स्प्लिंटर्स ग्रुप इलाके के विकास में बाधक रहे हैं. उनकी वजह से कई इलाकों में रोड, पूल, पुलिया नहीं बन पाता था लेकिन सुरक्षाबलों की मौजूदगी में अब बदलाव हो रहा है. पलामू के इलाके में भी बदलाव हुआ है. अभियान ऑक्टोपस और डबल बूल ने कई बदलाव लाया है. ऑक्टोपस और डबल बूल अभियान काफी सफल रही, जिसमें तीनों जिलों के अधिकारी, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों की अहम भूमिका रही है.
इसे भी पढ़ें- आईजी की समीक्षा बैठक, चुनाव से पहले नक्सल गतिविधियों पर ब्रेक लगाने के निर्देश, कई कुख्यात के बदले जाएंगे जेल
इसे भी पढे़ं- डबल बुल की सफलता के बाद ऑपरेशन ऑक्टोपस की पड़ी नींव, ईटीवी भारत के साथ आईजी ने संगठित अपराध पर की बात
इसे भी पढे़ं- बूढ़ापहाड़ पर नावाटोली और तिसिया में सुरक्षाबलों ने बनाया कैंप, माओवादियों की टूटी कमर