पलामूः प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत झारखंड के तीन विश्वविद्यालयों को 140 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें पलामू के नीलांबर पीतांबर- 20 करोड़, हजारीबाग के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी को 99.79 करोड़ और चाईबासा के कोल्हान यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उषा योजना की शुरूआत की. इसको लेकर तीनों विश्वविद्यालय में खुशी की लहर देखी गयी. सभी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.
पलामू के नीलांबर पीतांबर, विनोबा भावे और कोल्हान यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरूआत का सीधा प्रसारण देखा गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया की उषा के तहत 20 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गयी है. यह राशि विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च किया जाना है. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी इस राशि का शोध पर खर्च करेगी जबकि नीलांबर पीतांबर और कोल्हान यूनिवर्सिटी आधारभूत संरचना के विकास में खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक कोई विस्तृत गाइडलाइन नहीं आया है.
पलामू के जीएलए कॉलेज के वर्चुअल क्लास रूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी कई छात्र मौजूद रहे. पीएम उषा योजना के तहत मिलने वाली राशि से तीन यूनिवर्सिटी में कई बिंदुओं पर कार्य होना है, कई जगह लाइब्रेरी और आधुनिक लैब की स्थापना होनी है. इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के संदेशों को सुना नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का अभी तक प्रशासनिक भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में सीएम चंपई सोरेन का जोरदार स्वागत, 35 हजार से ज्यादा लोगों को देंगे स्वीकृति पत्र
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग को सीएम चंपई सोरेन की सौगातः लाभुकों को दिया अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, कहा- झारखंड में जल्द बनेगा डेयरी फार्म
इसे भी पढे़ं- झारखंड के पहले जनजातीय अध्ययन केंद्र का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, सेंटर में होगा आदिवासी सभ्यता और संस्कृति का अध्ययन और शोध