पलामूः जब्त पशुओं के जिम्मेनामा के नाम पर एक एएसआई ने 70 हजार की वसूली की थी. पूरे मामले में शिकायत के बाद जांच की गई. जांच के बाद आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. वहीं होली के दौरान विधि व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले एक और एएसआई को निलंबित किया गया है.
दरअसल पलामू के छतरपुर थाना में 23 मार्च को तस्करी के लिए ले जा रहे 26 पशुओं को पुलिस ने जब्त किया गया था. जबकि पूरे मामले में नावाबाजार के रहने वाले सिराजुद्दीन अंसारी, पिपरा के रहने वाले सफीना बीबी, फिरदौस खान, हरिहरगंज के अररुआ के रहने वाले अतहर हुसैन, पड़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले टीकू अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. तस्करी के इस मामले का अनुसंधानकर्ता एएसआई जयप्रकाश तिवारी को बनाया गया था.
जय प्रकाश तिवारी ने जब्त पशुओं को अमानुल्लाह अंसारी और गुलाम गौस अंसारी को दिया था. जिम्मेनामा लेने वाले दोनों व्यक्ति छतरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि मुकदमे के अनुसंधानकर्ता जयप्रकाश तिवारी ने जिम्मेनामा के नाम के नाम पर आर्थिक लाभ लिया है. पूरे मामले में छतरपुर के एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था.
जांच के दौरान पाया गया कि जयप्रकाश तिवारी ने जिम्मेनामा के नाम पर 70 हजार रुपए की उगाही की है. पूरे मामले में आरोपी एएसआई से पुलिस के अधिकारियों ने जवाब भी मांगा था, लेकिन एएसआई ने शोकॉज का जवाब नहीं दिया. पूरे मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया. इधर एक अन्य मामले में पलामू के सदर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने निलंबन की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः
पलामू में लाखों का डोडा और पोस्ता के बीज बरामद, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर पकड़ा गया तस्कर
कारोबारी शुभम हत्याकांड: एसआईटी अपराधियों को बिहार और छत्तीसगढ़ में कर रही तलाश