ETV Bharat / state

कुख्यात सोना लुटेरे को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस, पंखे और बेसिन में छिपाकर रखता था सोना - Gold robber Monu Soni

पलामू पुलिस कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी को रिमांड पर लेगी. इस दौरान उससे कई मामलों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

Gold robber Monu Soni
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 5:58 PM IST

पलामू: कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी उर्फ ​​बुकी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. मोनू सोनी उर्फ ​​बुकी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया है. झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल में वह कई घटनाओं का आरोपी है. मोनू सोनी के खिलाफ पलामू में अलग-अलग घटनाओं को लेकर पांच प्राथमिकी दर्ज हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मोनू सोनी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी, मोनू सोनी के खिलाफ पलामू में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सोना लूट की बड़ी घटनाओं को देता था अंजाम

गोरलतब हो कि मोनू सोनी अंतरराज्यीय सोना लुटेरा बन चुका था. वह करोड़ों की सोना लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में करोड़ों का सोना लूटा गया था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर मोनू और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड के गुमला में भी सोना लूट की घटना को मानू सोनी ने अंजाम देने की कोशिश की थी. हालांकि, उसमें वह नाकाम रहा. जिसके बाद गुमला पुलिस ने पलामू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इसी दौरान मोनू के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी.

घर के पंखे और बेसिन में छिपाता था सोना

एसपी ने बताया कि जब पुलिस ने मोनू सोनी के घर पर छापेमारी की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. मोनू ने लूटे गए सोने को पिघलाकर घर के पंखे और बेसिन के कैप में छिपा दिया था. उसने सोने को जमीन में भी गाड़ दिया था. पुलिस ने उसके घर से सोना बरामद कर लिया है. सोना बेचने के बाद मोनू सोनी पैसे अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में जमा करता था.

10 रुपये के लिए दो भाइयों को मारी गोली

पलामू में कुख्यात मुरारी ज्वेलर्स डकैती कांड में मोनू सोनी पहली आपराधिक वारदात में शामिल था. इसके बाद उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए. 2022-23 में मोनू पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर खरीदारी करने गया था, जहां दुकानदार ने 10 रुपये और मांगे थे. इसे लेकर दुकानदार से उसकी बहस हो रही थी, तभी दो कपड़ा व्यापारियों ने बीच-बचाव किया. जिसके बाद मोनू सोनी ने दोनों को गोली मार दी. पलामू के चैनपुर के एक व्यक्ति ने मोनू के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मोनू ने उसे भी गोली मार दी.

यह भी पढ़ें:

कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी गिरफ्तार! झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में था आतंक - GOLD ROBBER ARRESTED

नक्सली दे रहे सोना लूट की वारदात को अंजाम! कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी कर रहा इनका इस्तेमाल - Gold robbery

कुख्यात सोना लुटेरा की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, प्रदेश में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं में है हाथ! - Crime News

पलामू: कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी उर्फ ​​बुकी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. मोनू सोनी उर्फ ​​बुकी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया है. झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल में वह कई घटनाओं का आरोपी है. मोनू सोनी के खिलाफ पलामू में अलग-अलग घटनाओं को लेकर पांच प्राथमिकी दर्ज हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मोनू सोनी को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी, मोनू सोनी के खिलाफ पलामू में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सोना लूट की बड़ी घटनाओं को देता था अंजाम

गोरलतब हो कि मोनू सोनी अंतरराज्यीय सोना लुटेरा बन चुका था. वह करोड़ों की सोना लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में करोड़ों का सोना लूटा गया था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर मोनू और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड के गुमला में भी सोना लूट की घटना को मानू सोनी ने अंजाम देने की कोशिश की थी. हालांकि, उसमें वह नाकाम रहा. जिसके बाद गुमला पुलिस ने पलामू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इसी दौरान मोनू के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी.

घर के पंखे और बेसिन में छिपाता था सोना

एसपी ने बताया कि जब पुलिस ने मोनू सोनी के घर पर छापेमारी की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. मोनू ने लूटे गए सोने को पिघलाकर घर के पंखे और बेसिन के कैप में छिपा दिया था. उसने सोने को जमीन में भी गाड़ दिया था. पुलिस ने उसके घर से सोना बरामद कर लिया है. सोना बेचने के बाद मोनू सोनी पैसे अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में जमा करता था.

10 रुपये के लिए दो भाइयों को मारी गोली

पलामू में कुख्यात मुरारी ज्वेलर्स डकैती कांड में मोनू सोनी पहली आपराधिक वारदात में शामिल था. इसके बाद उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए. 2022-23 में मोनू पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर खरीदारी करने गया था, जहां दुकानदार ने 10 रुपये और मांगे थे. इसे लेकर दुकानदार से उसकी बहस हो रही थी, तभी दो कपड़ा व्यापारियों ने बीच-बचाव किया. जिसके बाद मोनू सोनी ने दोनों को गोली मार दी. पलामू के चैनपुर के एक व्यक्ति ने मोनू के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मोनू ने उसे भी गोली मार दी.

यह भी पढ़ें:

कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी गिरफ्तार! झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में था आतंक - GOLD ROBBER ARRESTED

नक्सली दे रहे सोना लूट की वारदात को अंजाम! कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी कर रहा इनका इस्तेमाल - Gold robbery

कुख्यात सोना लुटेरा की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, प्रदेश में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं में है हाथ! - Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.