पलामू: बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्र को पलामू पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. दरअसल बोलेरो से शराब की एक बड़ी खेप पलामू के मनातू होते हुए बिहार के गया इलाके में जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इसे जब्त कर लिया है. पुलिस की एक स्पेशल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि शराब जब्त कर ली गयी है. आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गई है. पहले चरण में पलामू से सटे बिहार के गया और औरंगाबाद इलाके में चुनाव होना है. पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी की निगरानी में वाहनों की जांच की जा रही है. अकेले पलामू में बिहार से सटे सीमा क्षेत्र में आठ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
बिहार और झारखंड के शीर्ष अधिकारियों की बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार की देर रात बिहार और झारखंड के आला अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में गया, औरंगाबाद, पलामू ,चतरा के डीसी और एसपी मौजूद थे. बैठक में सीमा क्षेत्र को पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया गया. सीमावर्ती इलाकों में चिन्हित संवेदनशील इलाकों में अंतरराज्यीय ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया. ऑपरेशन में झारखंड और बिहार के इलाकों में तैनात सीआरपीएफ, कोबरा और अन्य बलों को लगाया गया है. दोनों राज्यों ने नक्सलवाद और अपराध से जुड़ी सूची साझा की है. इस सूची में कई शीर्ष माओवादियों के नाम हैं जिनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
शराब नेटवर्क के खिलाफ विशेष निगरानी
दोनों राज्यों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में शराब नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है. शराब नेटवर्क से जुड़ी सारी जानकारी साझा की गई है. झारखंड और बिहार संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र की सभी सड़कों पर शराब को लेकर निगरानी बढ़ाएंगे. अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनने और सीमा क्षेत्र सील होने के बाद तस्कर नए रास्ते तलाशेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों राज्यों ने योजना तैयार की है. पलामू के मनातू इलाके में पकड़ी गयी शराब इसी योजना का हिस्सा है. तस्कर नये रास्ते से शराब ले जा रहे थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, रोड सेनेटाइज करने के दौरान मिला विस्फोटक
यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब की निगरानी, खेप जब्त होने बाद पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए पलामू में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात, नक्सल प्रभावित इलाकों में लैंड माइंस की तलाश शुरू