ETV Bharat / state

कौन है अमित ? जो आईपीएल में वेबसाइट के माध्यम से करवाता है सट्टेबाजी, 15-15 हजार रुपए में युवाओं को रखा था नौकरी पर - Betting In IPL From Palamu - BETTING IN IPL FROM PALAMU

Online betting center in Palamu. आईपीएल मैच के दौरान पलामू से सट्टेबाजी हुई थी. जिसका खुलासा पिछले दिनों पलामू पुलिस ने किया था. इस दौरान एक दर्जन से अधिक युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. युवकों से पूछताछ में अमित का नाम निकलकर सामने आया है. पुलिस अमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-April-2024/jh-pal-05-whos-amit-pkg-7203481_09042024210200_0904f_1712676720_989.jpg
Betting In IPL From Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 12:13 PM IST

पलामूः कौन है अमित ? जिसकी तलाश पलामू पुलिस कर रही है. अमित पर वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल के मैच में सट्टेबाजी करवाने का आरोप है. दरअसल, पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी केंद्र का खुलासा किया था. इस केंद्र से बिहार, यूपी और झारखंड के 13 युवक पकड़े गए थे. सभी युवकों को नौकरी पर रखा गया था.

रांची का रहने वाला है अमित

सट्टेबाजी का किंगपिन पकड़े गए युवकों से ऑनलाइन सट्टेबाजी करवाता था. गिरफ्तार युवकों ने पलामू पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि सट्टेबाजी का किंगपिन अमित है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि अमित के बारे उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. युवकों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि अमित रांची का रहने वाला है और उसी के एजेंट के माध्यम से उन्हें केंद्र पर लाया गया था.

15-15 हजार रुपए में युवकों को नौकरी पर रखा गया था

गिरफ्तारी युवकों को किंगपिन अमित ने 15-15 हजार रुपए के महीने पर नौकरी पर रखा था. हालांकि युवाओं की अमित से कभी मुलाकात नहीं हुई थी. सभी युवकों को अमित के एजेंट ने पलामू में भेजा था. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 30 मोबाइल, 5 लैपटॉप, नौ सीपीयू समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया था. इस दौरान पुलिस को पांच रजिस्टर भी मिले हैं जिसमें लेनदेन और कई बैंक खातों की जानकारी है. फिलहाल रजिस्टर को सील कर दिया गया है. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद पलामू पुलिस रजिस्टर की फिर से जांच करेगी.

वेबसाइट का डाटा किया जा रहा डिलीट

मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम के अनुसार अमित की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि प्रतिदिन पलामू केंद्र से दो से ढ़ाई करोड़ रुपए का सट्टा लगता था. हालांकि कई दिन कम राशि की भी सट्टेबाजी हुई है. कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार वेबसाइट का संचालन कर रहे लोग गिरफ्तारी के बाद डाटा को तेजी से डिलीट भी कर रहे हैं.

मार्च के पहले सप्ताह में ही सट्टेबाजी केंद्र खोला गया था

मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में ही सट्टेबाजी केंद्र शुरू की गई थी. जिस घर में सट्टेबाजी केंद्र का संचालन किया जा रहा था वहां नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़ा एक कार्यालय था. कार्यालय बंद होने के बाद अमित नामक युवक ने ही मकान मालिक के साथ एग्रीमेंट किया था और मार्च के पहले सप्ताह में सट्टेबाजी शुरू करवाई थी.

इंस्पेक्टर सुरेश राम ने दी जानकारी

इस संबंध में मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि पूरे मामले में अमित नामक युवक की भूमिका निकलकर सामने आई है. अमित सट्टेबाजी का किंगपिन है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल में लगाया जाता था सट्टा, प्रतिदिन 2.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 13 गिरफ्तार - IPL Betting Gang Exposed

यहां पर दिवाली के दौरान होता है लाखों के जुआ का खेला, कई राज्यों से जमा होते हैं लोग, पुलिस भी है तैयार

ऑनलाइन बेटिंग एप से साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले 10 गिरफ्तार, किराए के मकान में चल जा रहा था खेल - Cyber Fraud In Palamu

पलामूः कौन है अमित ? जिसकी तलाश पलामू पुलिस कर रही है. अमित पर वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल के मैच में सट्टेबाजी करवाने का आरोप है. दरअसल, पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी केंद्र का खुलासा किया था. इस केंद्र से बिहार, यूपी और झारखंड के 13 युवक पकड़े गए थे. सभी युवकों को नौकरी पर रखा गया था.

रांची का रहने वाला है अमित

सट्टेबाजी का किंगपिन पकड़े गए युवकों से ऑनलाइन सट्टेबाजी करवाता था. गिरफ्तार युवकों ने पलामू पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि सट्टेबाजी का किंगपिन अमित है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि अमित के बारे उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. युवकों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि अमित रांची का रहने वाला है और उसी के एजेंट के माध्यम से उन्हें केंद्र पर लाया गया था.

15-15 हजार रुपए में युवकों को नौकरी पर रखा गया था

गिरफ्तारी युवकों को किंगपिन अमित ने 15-15 हजार रुपए के महीने पर नौकरी पर रखा था. हालांकि युवाओं की अमित से कभी मुलाकात नहीं हुई थी. सभी युवकों को अमित के एजेंट ने पलामू में भेजा था. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 30 मोबाइल, 5 लैपटॉप, नौ सीपीयू समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया था. इस दौरान पुलिस को पांच रजिस्टर भी मिले हैं जिसमें लेनदेन और कई बैंक खातों की जानकारी है. फिलहाल रजिस्टर को सील कर दिया गया है. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद पलामू पुलिस रजिस्टर की फिर से जांच करेगी.

वेबसाइट का डाटा किया जा रहा डिलीट

मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम के अनुसार अमित की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि प्रतिदिन पलामू केंद्र से दो से ढ़ाई करोड़ रुपए का सट्टा लगता था. हालांकि कई दिन कम राशि की भी सट्टेबाजी हुई है. कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार वेबसाइट का संचालन कर रहे लोग गिरफ्तारी के बाद डाटा को तेजी से डिलीट भी कर रहे हैं.

मार्च के पहले सप्ताह में ही सट्टेबाजी केंद्र खोला गया था

मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में ही सट्टेबाजी केंद्र शुरू की गई थी. जिस घर में सट्टेबाजी केंद्र का संचालन किया जा रहा था वहां नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़ा एक कार्यालय था. कार्यालय बंद होने के बाद अमित नामक युवक ने ही मकान मालिक के साथ एग्रीमेंट किया था और मार्च के पहले सप्ताह में सट्टेबाजी शुरू करवाई थी.

इंस्पेक्टर सुरेश राम ने दी जानकारी

इस संबंध में मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि पूरे मामले में अमित नामक युवक की भूमिका निकलकर सामने आई है. अमित सट्टेबाजी का किंगपिन है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल में लगाया जाता था सट्टा, प्रतिदिन 2.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 13 गिरफ्तार - IPL Betting Gang Exposed

यहां पर दिवाली के दौरान होता है लाखों के जुआ का खेला, कई राज्यों से जमा होते हैं लोग, पुलिस भी है तैयार

ऑनलाइन बेटिंग एप से साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले 10 गिरफ्तार, किराए के मकान में चल जा रहा था खेल - Cyber Fraud In Palamu

Last Updated : Apr 10, 2024, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.