पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस की पुलिस ने कुछ चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक ऐसा औजार बरामद किया गया जिससे वह किसी भी तरह के ताले का तोड़ देते हैं. यह औजार लोहे से तैयार किया गया है. जो एक तरफ नुकीला है जबकि दूसरी तरफ चौड़ा है. पिछले एक पखवाड़े में पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कई दुकानों में चोरी हुई थी.
चोरी के बाद पुलिस चोरों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी क्रम में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी करने के आरोप में राजा कुमार उर्फ राजू कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. राजू के पास से चोरी की कई सामग्री बरामद हुई है, जिसमे चांदी के सिक्के भी शामिल हैं. राजू के पास एक विशेष तरह का औजार मिला है जो ताला तोड़ने में इस्तेमाल होता है. राजा ने पुलिस को बताया है कि ये विशेष औजार उन्होंने लोहार के पास से बनवाया था. इसके माध्यम से किसी भी तरह के ताले को वे तोड़ देते हैं. औजार के माध्यम से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. औजार का वजन करीब 10 किलो है सामान्य रूप से एक हांथ से इसका वजन नही उठाया जा सकता है.
टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि हाल के दिन में कई चोरी की घटना हुई थी पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए चोरी के आरोप में राजा कुमार उर्फ राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. राजू के पास से चोरी की चांदी के सिक्के और लोहा का सब्बल मिला है. बरामद सब्बल एक विशेष तरह का औजार है जिसके माध्यम से राजू और उसका गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें:
मरीज की जगह एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी चोरी की बैट्री, पलामू से दो चोर गिरफ्तार