ETV Bharat / state

चोरों के पास विशेष औजार! जिससे तोड़ देते हैं किसी भी तरह का ताला, पुलिस की पूछताछ में किए कई खुलासे - Special tool of Thieves - SPECIAL TOOL OF THIEVES

Palamu police arrested the thief. पलामू पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास एक विशेष औजार बरामद किया है जिससे वे किसी भी ताले को तोड़ देते हैं. गिरफ्तार चोरों ने कई खुलासे भी किए हैं.

Palamu police arrested the thief
पुलिस की गिरफ्त में चोर (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 8:10 PM IST

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस की पुलिस ने कुछ चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक ऐसा औजार बरामद किया गया जिससे वह किसी भी तरह के ताले का तोड़ देते हैं. यह औजार लोहे से तैयार किया गया है. जो एक तरफ नुकीला है जबकि दूसरी तरफ चौड़ा है. पिछले एक पखवाड़े में पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कई दुकानों में चोरी हुई थी.

चोरी के बाद पुलिस चोरों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी क्रम में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी करने के आरोप में राजा कुमार उर्फ राजू कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. राजू के पास से चोरी की कई सामग्री बरामद हुई है, जिसमे चांदी के सिक्के भी शामिल हैं. राजू के पास एक विशेष तरह का औजार मिला है जो ताला तोड़ने में इस्तेमाल होता है. राजा ने पुलिस को बताया है कि ये विशेष औजार उन्होंने लोहार के पास से बनवाया था. इसके माध्यम से किसी भी तरह के ताले को वे तोड़ देते हैं. औजार के माध्यम से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. औजार का वजन करीब 10 किलो है सामान्य रूप से एक हांथ से इसका वजन नही उठाया जा सकता है.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि हाल के दिन में कई चोरी की घटना हुई थी पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए चोरी के आरोप में राजा कुमार उर्फ राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. राजू के पास से चोरी की चांदी के सिक्के और लोहा का सब्बल मिला है. बरामद सब्बल एक विशेष तरह का औजार है जिसके माध्यम से राजू और उसका गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस की पुलिस ने कुछ चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक ऐसा औजार बरामद किया गया जिससे वह किसी भी तरह के ताले का तोड़ देते हैं. यह औजार लोहे से तैयार किया गया है. जो एक तरफ नुकीला है जबकि दूसरी तरफ चौड़ा है. पिछले एक पखवाड़े में पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कई दुकानों में चोरी हुई थी.

चोरी के बाद पुलिस चोरों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी क्रम में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी करने के आरोप में राजा कुमार उर्फ राजू कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. राजू के पास से चोरी की कई सामग्री बरामद हुई है, जिसमे चांदी के सिक्के भी शामिल हैं. राजू के पास एक विशेष तरह का औजार मिला है जो ताला तोड़ने में इस्तेमाल होता है. राजा ने पुलिस को बताया है कि ये विशेष औजार उन्होंने लोहार के पास से बनवाया था. इसके माध्यम से किसी भी तरह के ताले को वे तोड़ देते हैं. औजार के माध्यम से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. औजार का वजन करीब 10 किलो है सामान्य रूप से एक हांथ से इसका वजन नही उठाया जा सकता है.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि हाल के दिन में कई चोरी की घटना हुई थी पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए चोरी के आरोप में राजा कुमार उर्फ राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. राजू के पास से चोरी की चांदी के सिक्के और लोहा का सब्बल मिला है. बरामद सब्बल एक विशेष तरह का औजार है जिसके माध्यम से राजू और उसका गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें:

दुकान में चोरी करने गए तीन चोर आग में झुलसे, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - Three thieves burnt in Latehar

मरीज की जगह एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी चोरी की बैट्री, पलामू से दो चोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.