ETV Bharat / state

10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 10:25 PM IST

Rewarded Naxalite arrested. पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. नक्सली सीताराम रजवार 70 से अधिक हमलों का आरोपी है.

Palamu police arrested rewarded CPI Maoist zonal commander
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

पलामूः नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 लाख की इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमनजी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस की कोई भी अधिकारी इस पर बोलने से इनकार कर रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीताराम रजवार से पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है. जबकि सीताराम रजवार के पकड़े जाने के बाद नक्सलियों खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है. सीताराम रजवार बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर में एनटीपीसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दो दशक से भी अधिक समय से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में सक्रिय था. सीताराम रजवार बिहार और झारखंड में 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है.

एके 56 रखता था सीताराम रजवार

सीताराम रजवार हर पल अपने साथ एके 56 रखता था. माओवादी में वह एक दस्ता सदस्य के रूप में शामिल हुआ था और अपने कार्य को बदौलत वह जोनल कमांडर बन गया. सीताराम रजवार पर झारखंड और बिहार में 70 सभी अधिक बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. सीताराम रजवार झारखंड-बिहार सीमा पर पलामू, गया औरंगाबाद में माओवादियों का तीसरा सबसे बड़ा कमांडर था.

70 से अधिक बड़े हमलों का आरोपी

2015-16 में पलामू के काला पहाड़ की इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. इस घटना का सीताराम रजवार आरोपी है. 2016-17 में बिहार के गया और औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र में सीताराम रजवार नक्सली हमले में शामिल था. इस हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे. बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के माली के इलाके में हुए नक्सली हमले में पुलिस के 6 जवान शहीद हुए, इस घटना का सीताराम रजवार मुख्य आरोपी में से एक है. 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में माओवादी और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के 15 सदस्य मारे गए थे. इस घटना का भी आरोपी सीताराम रविवार को बताया जाता है. हाल दिनों में पलामू के महूदण्ड समेत कई इलाकों में लेवी के लिए हिंसक घटना हुई है, इस घटना में सीताराम रजवार के शामिल होने का आरोप है.

इसे भी पढे़ं- गुमला में 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, लेवी वसूलने के लिए दस्ता के सदस्यों के साथ घूम रहा था - Maoist Arrested In Gumla

इसे भी पढ़ें- झारखंड बिहार में बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने वाला इनामी नक्सली राजेंद्र गिरफ्तार, नितेश का करीबी है राजेंद्र - Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- जानें, कौन है भाकपा माओवादियों की बड़ी राजदार, जिसके खुलासे से नक्सलियों को हो सकता है बड़ा नुकसान! - Naxalism in Jharkhand

पलामूः नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 10 लाख की इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमनजी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस की कोई भी अधिकारी इस पर बोलने से इनकार कर रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीताराम रजवार से पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है. जबकि सीताराम रजवार के पकड़े जाने के बाद नक्सलियों खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है. सीताराम रजवार बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर में एनटीपीसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दो दशक से भी अधिक समय से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में सक्रिय था. सीताराम रजवार बिहार और झारखंड में 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है.

एके 56 रखता था सीताराम रजवार

सीताराम रजवार हर पल अपने साथ एके 56 रखता था. माओवादी में वह एक दस्ता सदस्य के रूप में शामिल हुआ था और अपने कार्य को बदौलत वह जोनल कमांडर बन गया. सीताराम रजवार पर झारखंड और बिहार में 70 सभी अधिक बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. सीताराम रजवार झारखंड-बिहार सीमा पर पलामू, गया औरंगाबाद में माओवादियों का तीसरा सबसे बड़ा कमांडर था.

70 से अधिक बड़े हमलों का आरोपी

2015-16 में पलामू के काला पहाड़ की इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. इस घटना का सीताराम रजवार आरोपी है. 2016-17 में बिहार के गया और औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र में सीताराम रजवार नक्सली हमले में शामिल था. इस हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे. बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के माली के इलाके में हुए नक्सली हमले में पुलिस के 6 जवान शहीद हुए, इस घटना का सीताराम रजवार मुख्य आरोपी में से एक है. 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में माओवादी और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के 15 सदस्य मारे गए थे. इस घटना का भी आरोपी सीताराम रविवार को बताया जाता है. हाल दिनों में पलामू के महूदण्ड समेत कई इलाकों में लेवी के लिए हिंसक घटना हुई है, इस घटना में सीताराम रजवार के शामिल होने का आरोप है.

इसे भी पढे़ं- गुमला में 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, लेवी वसूलने के लिए दस्ता के सदस्यों के साथ घूम रहा था - Maoist Arrested In Gumla

इसे भी पढ़ें- झारखंड बिहार में बड़े नक्सल हमले को अंजाम देने वाला इनामी नक्सली राजेंद्र गिरफ्तार, नितेश का करीबी है राजेंद्र - Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- जानें, कौन है भाकपा माओवादियों की बड़ी राजदार, जिसके खुलासे से नक्सलियों को हो सकता है बड़ा नुकसान! - Naxalism in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.