पलामू: नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद विस्फोटकों के मामले में पलामू पुलिस ने एक खनन कंपनी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. खनन कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
दरअसल, पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय डैम रोड इलाके से पुलिस ने विस्फोटक समेत कई सामग्रियां बरामद की थीं. पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि यह विस्फोटक और सामग्री एक खनन कंपनी की थी, जिसे लापरवाही से रखा गया था. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए खनन कंपनी के सुपरवाइजर धीरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मौके से सनन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 18 पीस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 09 पीस, 2 किलो इलेक्ट्रिक तार, पावर ब्लास्ट एक्सप्लोरर 200, सीटी 01 पीस, टेस्टर 01 पीस बरामद किया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
"पुलिस पूरे मामले में आगे का अनुसंधान कर रही है. यह बेहद लापरवाही भरा कदम है, विस्फोटक किसी के भी हाथ लग सकता था और अप्रिय घटना घट सकती थी." - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू
पुलिस को सड़क पर मिले लैंड माइंस
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय डैम रोड में लैंडमाइंस लगाये गये हैं. बाहर लैंडमाइंस के तार दिखने की सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी अभियान में बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया, जिसके बाद इलाके से विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह एक खनन कंपनी का विस्फोटक है, जिसे लापरवाही से रखा गया है. सड़क से कुछ ही दूरी पर एक खनन कंपनी संचालित हो रही है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए विस्फोटक को जब्त कर लिया और उसके सुपरवाइजर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. सर्च अभियान में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी अंचित कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
लापरवाही बरतने वाली कंपनियों पर की जाएगी कार्रवाई
सतबरवा घटना के बाद पलामू पुलिस खनन कंपनियों के विस्फोटकों को लेकर गंभीर हो गयी है. पुलिस ने लापरवाही से विस्फोटक भंडारण करने वाली खनन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है. नियमों के मुताबिक, माइंस में विस्फोटक का भंडारण नहीं करना है, विस्फोटकों का भंडारण मैगजीन में ही किया जाएगा. सतबरवा के जिस इलाके से विस्फोटक बरामद किया गया है, वह नक्सल प्रभावित इलाका है. चुनाव के दौरान नक्सली विस्फोटक लूट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, रोड सेनेटाइज करने के दौरान मिला विस्फोटक
यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब की निगरानी, खेप जब्त होने बाद पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए पलामू में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात, नक्सल प्रभावित इलाकों में लैंड माइंस की तलाश शुरू