ETV Bharat / state

यूट्यूब चैनल हैक करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, आरोपी के खुद के हैं 2.5 लाख सब्सक्राइबर - palamu cyber crime

Youtube channel hacker arrested in Palamu. पलामू पुलिस ने यूट्यूब चैनल हैक करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और तकनीकी सामान भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ नोएडा और दिल्ली साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Youtube channel hacker arrested
Youtube channel hacker arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 12:45 PM IST

पलामू: पुलिस ने यूट्यूब चैनल हैक करने वाले साइबर क्राइम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई यूट्यूब चैनल हैक करने का आरोप है. जिन यूट्यूब चैनलों को हैक किया गया, उनके इन्फ्लुएंसर्स हर महीने चैनल से लाखों रुपये कमाते थे. आरोपी का अपना भी यूट्यूब चैनल है और उसके करीब 2.5 लाख सब्सक्राइबर हैं.

गोल्हना का रहने वाला है आरोपी

दरअसल, आरोपी अपने चैनल के जरिए दूसरे लोगों के यूट्यूब चैनल को ठीक करने का वादा करता था. इसी माध्यम से वह दूसरे यूट्यूब चैनल मालिकों के यूजर आईडी और पासवर्ड ले लेता था. बाद में वह चैनल को हैक कर लेता था. पूरे मामले की शिकायत नोएडा और दिल्ली के इन्फ्लुएंसर्स ने साइबर सेल से की थी. शिकायत के बाद झारखंड पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए आरोपी कुंदन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. कुंदन तिवारी पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना इलाके का रहने वाला है.

मोबाइल के साथ अन्य सामान जब्त

गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में पलामू साइबर थाने में कुंदन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तार कुंदन को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस ने उसका मोबाइल और अन्य तकनीकी सामान भी जब्त कर लिया है. आरोपी का अपना यूट्यूब चैनल है और इसके जरिए वह दूसरों को शिकार बनाता था. आरोपी ने कई लोगों की समस्याओं के समाधान में मदद भी की थी, लेकिन उसने कई लोगों के अकाउंट हैक भी कर लिए थे.

ऐसे कई यूट्यूब चैनल हैं जो हैक किए गए थे जिनके इन्फ्लुएंसर्स प्रति माह 1.5 से 2 लाख रुपये कमाते थे. साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि आरोपी कुंदन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक पर दिल्ली और नोएडा इलाके में यूट्यूब चैनल हैक करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, तेलंगाना, यूपी और बिहार के लोगों से की थी लाखों की ठगी

यह भी पढ़ें: दुमका में साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों को झांसे में लेकर कर देता था बैंक अकाउंट खाली

यह भी पढ़ें: मेडिकल इमरजेंसी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज

पलामू: पुलिस ने यूट्यूब चैनल हैक करने वाले साइबर क्राइम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई यूट्यूब चैनल हैक करने का आरोप है. जिन यूट्यूब चैनलों को हैक किया गया, उनके इन्फ्लुएंसर्स हर महीने चैनल से लाखों रुपये कमाते थे. आरोपी का अपना भी यूट्यूब चैनल है और उसके करीब 2.5 लाख सब्सक्राइबर हैं.

गोल्हना का रहने वाला है आरोपी

दरअसल, आरोपी अपने चैनल के जरिए दूसरे लोगों के यूट्यूब चैनल को ठीक करने का वादा करता था. इसी माध्यम से वह दूसरे यूट्यूब चैनल मालिकों के यूजर आईडी और पासवर्ड ले लेता था. बाद में वह चैनल को हैक कर लेता था. पूरे मामले की शिकायत नोएडा और दिल्ली के इन्फ्लुएंसर्स ने साइबर सेल से की थी. शिकायत के बाद झारखंड पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए आरोपी कुंदन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. कुंदन तिवारी पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना इलाके का रहने वाला है.

मोबाइल के साथ अन्य सामान जब्त

गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में पलामू साइबर थाने में कुंदन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तार कुंदन को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस ने उसका मोबाइल और अन्य तकनीकी सामान भी जब्त कर लिया है. आरोपी का अपना यूट्यूब चैनल है और इसके जरिए वह दूसरों को शिकार बनाता था. आरोपी ने कई लोगों की समस्याओं के समाधान में मदद भी की थी, लेकिन उसने कई लोगों के अकाउंट हैक भी कर लिए थे.

ऐसे कई यूट्यूब चैनल हैं जो हैक किए गए थे जिनके इन्फ्लुएंसर्स प्रति माह 1.5 से 2 लाख रुपये कमाते थे. साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि आरोपी कुंदन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक पर दिल्ली और नोएडा इलाके में यूट्यूब चैनल हैक करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, तेलंगाना, यूपी और बिहार के लोगों से की थी लाखों की ठगी

यह भी पढ़ें: दुमका में साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों को झांसे में लेकर कर देता था बैंक अकाउंट खाली

यह भी पढ़ें: मेडिकल इमरजेंसी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.