ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों के खिलाफ कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्करों को 20-20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा, दो लाख जुर्माना भी लगाया - Court sentenced two drug smugglers

Court sentenced two drug smugglers to 20 years. पलामू कोर्ट ने दो ड्रग तस्करों को 20-20 वर्ष सश्रम कारावास और दो लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. 14 अप्रैल को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था.

Court sentenced two drug smugglers
Court sentenced two drug smugglers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:15 PM IST

पलामू: दो ड्रग तस्करों को पलामू कोर्ट ने 20-20 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. जबकि उनपर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर छह महीने की अतिरिक्त कारावास सुनाई गई है.

14 अप्रैल 2023 को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी अभियान में पुलिस ने एक ट्रक से 54 बोरा डोडा बरामद किया था, जो करीब 700 किलो ग्राम था. पुलिस ने पूरे मामले में ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फैजान और ट्रक के मालिक शहजादा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तत्कालीन सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार पूरे मामले के अनुसंधान किया.

मामले में पलामू व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश व एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल जज नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 20-20 वर्ष की कारावास की की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोनों पर दो लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है. ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फैजान और मालिक शहजाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रमजानपुर के रहने वाले हैं. तस्कर झारखंड के खूंटी से डोडा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेप को जब्त कर लिया था.

पूरे मामले में सदर थाना में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइक्रोट्रॉफिक सब्सटांटिक एक्ट की धारा 15 और 22 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी. एक्ट की धारा 15 और 22 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी. पलामू कोर्ट ने पूरे मामले में सुनवाई करते हुए साक्ष्य के आधार पर दोनों दोषी पाया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर और ऑनर को सजा सुनाई.

पलामू: दो ड्रग तस्करों को पलामू कोर्ट ने 20-20 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. जबकि उनपर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर छह महीने की अतिरिक्त कारावास सुनाई गई है.

14 अप्रैल 2023 को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी अभियान में पुलिस ने एक ट्रक से 54 बोरा डोडा बरामद किया था, जो करीब 700 किलो ग्राम था. पुलिस ने पूरे मामले में ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फैजान और ट्रक के मालिक शहजादा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तत्कालीन सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार पूरे मामले के अनुसंधान किया.

मामले में पलामू व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश व एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल जज नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 20-20 वर्ष की कारावास की की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोनों पर दो लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है. ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फैजान और मालिक शहजाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रमजानपुर के रहने वाले हैं. तस्कर झारखंड के खूंटी से डोडा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहे थे. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेप को जब्त कर लिया था.

पूरे मामले में सदर थाना में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइक्रोट्रॉफिक सब्सटांटिक एक्ट की धारा 15 और 22 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी. एक्ट की धारा 15 और 22 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी. पलामू कोर्ट ने पूरे मामले में सुनवाई करते हुए साक्ष्य के आधार पर दोनों दोषी पाया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर और ऑनर को सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें:

रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, 100 से ज्यादा लोगों पर लगाए गए जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.