ETV Bharat / state

एक दशक बाद पलामू को मिली मंत्रिमंडल में जगह, राधाकृष्ण किशोर के मंत्री बनने से बढ़ी उम्मीदें - JHARKHAND CABINET

पलामू जिले से किसी विधायक को करीब एक दशक बाद झारखंड कैबिनेट में जगह मिली है. राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनाया गया है.

Radha Krishna Kishore
राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 2:49 PM IST

पलामू: झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया है. पलामू के पाटन छतरपुर से विधायक राधाकृष्ण किशोर को झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. राधाकृष्ण ने मंत्री पद की शपथ ली. करीब एक दशक बाद पलामू से कोई विधायक झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुआ है.

2014 में पलामू के विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री बने थे. उसके बाद से पलामू जिले से कोई विधायक मंत्री नहीं बना था. हालांकि, 2019 के विधानसभा में पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे.

कब-कब विधायक रहे हैं राधाकृष्ण किशोर

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से राधाकृष्ण किशोर का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में था. पलामू के छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर छह बार विधायक रह चुके हैं. झारखंड गठन के बाद राधाकृष्ण किशोर एक बार कुछ दिनों के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री भी बने थे. राधाकृष्ण किशोर इस बार दूसरी बार मंत्री बने हैं. उन्होंने 1980, 1985, 1995, 2005, 2014 में पाटन छतरपुर से विधायक का चुनाव जीता है. 2014 में राधा कृष्ण किशोर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे, जबकि 2024 में राधा कृष्ण किशोर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं.

राधा कृष्ण किशोर के विधायक बनने से पलामू के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लंबे समय बाद पलामू का राजनीतिक कद उभरा है. मंत्री पद के लिए पलामू से राधा किशोर और हुसैनाबाद से विधायक संजय कुमार सिंह यादव का नाम चर्चा में था. 2024 में जिस सीट से राधा कृष्ण किशोर विधायक चुने गए हैं, उस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना उम्मीदवार दिया था.

'पलामू में कांग्रेस को भी होगा फायदा'

राधा कृष्ण किशोर के मंत्री बनने से पलामू में कांग्रेस को भी फायदा होगा. पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में पलामू से लोकसभा चुनाव लड़ता आ रहा है. कांग्रेस को संगठनात्मक तौर पर लाभ मिलने वाला है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ ​​बिट्टू पाठक ने कहा कि राधा कृष्ण किशोर के मंत्री बनने से पलामू की जनता को लाभ मिलेगा और आम लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही इससे कांग्रेस पार्टी भी मजबूत होगी और पार्टी का मिशन 2029 सफल होगा. उन्होंने कहा कि राधाकृष्ण किशोर के मंत्री बनने से पार्टी के सभी कार्यकर्ता काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें:

हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट

11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, हेमंत कैबिनेट में 2 महिलाओं को मिली जगह

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री

पलामू: झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया है. पलामू के पाटन छतरपुर से विधायक राधाकृष्ण किशोर को झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. राधाकृष्ण ने मंत्री पद की शपथ ली. करीब एक दशक बाद पलामू से कोई विधायक झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुआ है.

2014 में पलामू के विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री बने थे. उसके बाद से पलामू जिले से कोई विधायक मंत्री नहीं बना था. हालांकि, 2019 के विधानसभा में पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे.

कब-कब विधायक रहे हैं राधाकृष्ण किशोर

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से राधाकृष्ण किशोर का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में था. पलामू के छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर छह बार विधायक रह चुके हैं. झारखंड गठन के बाद राधाकृष्ण किशोर एक बार कुछ दिनों के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री भी बने थे. राधाकृष्ण किशोर इस बार दूसरी बार मंत्री बने हैं. उन्होंने 1980, 1985, 1995, 2005, 2014 में पाटन छतरपुर से विधायक का चुनाव जीता है. 2014 में राधा कृष्ण किशोर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे, जबकि 2024 में राधा कृष्ण किशोर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं.

राधा कृष्ण किशोर के विधायक बनने से पलामू के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लंबे समय बाद पलामू का राजनीतिक कद उभरा है. मंत्री पद के लिए पलामू से राधा किशोर और हुसैनाबाद से विधायक संजय कुमार सिंह यादव का नाम चर्चा में था. 2024 में जिस सीट से राधा कृष्ण किशोर विधायक चुने गए हैं, उस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना उम्मीदवार दिया था.

'पलामू में कांग्रेस को भी होगा फायदा'

राधा कृष्ण किशोर के मंत्री बनने से पलामू में कांग्रेस को भी फायदा होगा. पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में पलामू से लोकसभा चुनाव लड़ता आ रहा है. कांग्रेस को संगठनात्मक तौर पर लाभ मिलने वाला है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ ​​बिट्टू पाठक ने कहा कि राधा कृष्ण किशोर के मंत्री बनने से पलामू की जनता को लाभ मिलेगा और आम लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही इससे कांग्रेस पार्टी भी मजबूत होगी और पार्टी का मिशन 2029 सफल होगा. उन्होंने कहा कि राधाकृष्ण किशोर के मंत्री बनने से पार्टी के सभी कार्यकर्ता काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें:

हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट

11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, हेमंत कैबिनेट में 2 महिलाओं को मिली जगह

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.