ETV Bharat / state

पलामू बालिका गृह कांड जांच रिपोर्ट में खुलासा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने मामले को दबाया! - BALIKA GRIH CASE

पलामू बालिका गृह कांड की रिपोर्ट पुलिस को मिली है. जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्यों द्वारा मामले को दबाने का खुलासा हुआ है.

palamu-balika-grih-incident-revealed-in-police-report
बालिका गृह पलामू (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 8:46 PM IST

पलामू: बालिका गृह कांड में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस की स्पेशल टीम बालिका गृह मामले की जांच कर रही है. इसके लिए सदर एसडीएम के नेतृत्व में बनी कमेटी ने जांच की थी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. यह जांच रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर अब पुलिस को मिल चुकी है.

पलामू बालिका गृह कांड की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है. करीब चार पन्नों की जांच रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना तैयार की है. पुलिस मामले में बालिका गृह के काउंसलर के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाएगी ताकि मोबाइल से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज की जानकारी हासिल हो सके.

इस मामले की जांच में यह बात भी सामने आई है कि पीड़िताओं ने मामले में शिकायत की थी लेकिन सीडब्ल्यूसी एवं कुछ लोगों ने मामले को दबा दिया था. ऐसे लोगों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया जाएगा. बालिका गृह की पीड़िताओं का 164 का बयान भी करवाया जाएगा. एक लड़की के मामले में लातेहार सीडब्ल्यूसी से भी जानकारी मांगी गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रशासनिक जांच रिपोर्ट मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई एवं अनुसंधान किया जा रहा है.

बता दें कि पलामू बालिका गृह में यौन शोषण की घटना हुई थी. जिसके बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संचालक एवं काउंसलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जिला प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए डीसीपीओ, डीसीआईओ एवं काउंसलर को बर्खास्त कर दिया.

पलामू: बालिका गृह कांड में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस की स्पेशल टीम बालिका गृह मामले की जांच कर रही है. इसके लिए सदर एसडीएम के नेतृत्व में बनी कमेटी ने जांच की थी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. यह जांच रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर अब पुलिस को मिल चुकी है.

पलामू बालिका गृह कांड की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है. करीब चार पन्नों की जांच रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना तैयार की है. पुलिस मामले में बालिका गृह के काउंसलर के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाएगी ताकि मोबाइल से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज की जानकारी हासिल हो सके.

इस मामले की जांच में यह बात भी सामने आई है कि पीड़िताओं ने मामले में शिकायत की थी लेकिन सीडब्ल्यूसी एवं कुछ लोगों ने मामले को दबा दिया था. ऐसे लोगों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया जाएगा. बालिका गृह की पीड़िताओं का 164 का बयान भी करवाया जाएगा. एक लड़की के मामले में लातेहार सीडब्ल्यूसी से भी जानकारी मांगी गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रशासनिक जांच रिपोर्ट मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई एवं अनुसंधान किया जा रहा है.

बता दें कि पलामू बालिका गृह में यौन शोषण की घटना हुई थी. जिसके बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संचालक एवं काउंसलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जिला प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए डीसीपीओ, डीसीआईओ एवं काउंसलर को बर्खास्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- पलामू बालिका गृह कांड: काउंसलर किसे भेजती थी फोटो, पुलिस की जांच में नये खुलासे!

बालिका गृह यौन शोषण कांड: बाल गृह और बालिका गृह से बच्चों को घर भेजना बड़ी चुनौती, CWC अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पलामू बालिका गृह कांडः बच्चियों को रांची बालिका गृह में किया गया शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.