जयपुर: प्रदेश की शान शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का इस सीजन का दौर शुरू हो चुका है. पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन नए लुक और नए कलेवर के साथ देसी-विदेशी पर्यटकों को लेकर गुरुवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां पेश कर पर्यटकों का मन मोहा. इस दौरान ट्रेन का संचालन कर रही कंपनी ओएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ ने राजनेताओं और अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए.
'मैं हर सीट से परेशान हूं': इस दौरान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन कर रही कंपनी ओएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ ने राजनेताओं और अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए. भगत सिंह ने पॉलिटिकल से लेकर विभाग की हर सीट पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल लेवल पर मिसयूज हो रहा है. आरटीडीसी की हर सीट कुछ ना कुछ मांगती है. अगर मैं ज्यादा बोलूंगा, तो मेरे पीछे पड़ जाएंगे. मैं हर सीट से परेशान हूं. आरटीडीसी की हकीकत सबके सामने आनी चाहिए.
ट्रेन को नए लुक में किया तैयार: आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा के मुताबिक 31 देसी-विदेशी पर्यटकों के साथ शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का पहला फेरा गुरुवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनकर राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. पर्यटकों के मनोरंजन के लिए राजस्थानी लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की. देसी-विदेशी सैलानियों को जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, आगरा समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है. ट्रेन में सैलानियों को लग्जरी एहसास होता है. इस बार ट्रेन को नए लुक में तैयार किया गया है, जो कि पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बन रही है. ट्रेन में खाने-पीने से लेकर बैठने-सोने तक की सभी लग्जरी व्यवस्थाएं हैं.
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: यह ट्रेन बुधवार को दिल्ली से रवाना होकर गुरुवार को जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत, ट्रेन का संचालन करने वाली निजी कंपनी के ओएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़, निदेशक प्रदीप बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर पैलेस ऑन व्हील्स को रवाना किया. ट्रेन में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, यूक्रेन समेत अन्य देशों के सैलानी मौजूद थे. ट्रेन में एक बार में 82 यात्री सफर कर सकते हैं. ट्रेन में 12 लाख रुपए से लेकर 39 लाख रुपए तक टिकट रेट है. पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में 7 दिन का टूर रहता है.