पाकुड़: आधा दर्जन मवेशी के साथ एक व्यक्ति को नगर थाने की पुलिस ने धर दबोचा है. जबकि दो अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. यह जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने दी.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर जा रही एक पिकअप वैन नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव के निकट सड़क किनारे फंस गयी. इस पर सत्य सनातन संस्था के सदस्यों की नजर पड़ी और मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मवेशी लदे वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने एक तस्कर को भी हिरासत में लिया. वहीं पुलिस को आता देख दो अन्य पशु तस्कर फरार हो गए.
संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि तस्कर पशुओं के साथ क्रूरता करते हैं और ये हम बर्दास्त नहीं करेंगे. रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि तस्कर मावेशियों को हिरणपुर प्रखंड से पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इधर एसपी प्रभात कुमार को भी संस्था के सदस्यों ने जानकारी दी और मवेशी तस्करी पर रोक लगाने की मांग की.
थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि हिरासत में लिए गए पशु तस्कर से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त किए गए मवशियों को गौशाला में रखने, पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि पशु तस्करी में कौन कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ंः
कन्टेनर के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन, अंदर क्रूरतापूर्वक लादे गए थे गोवंश
गुमला में पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 53 मवेशियों को कराया मुक्त, पांच तस्कर को गिरफ्तार
पशुओं की तस्करी कर रहा ट्रेलर हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर और खलासी घायल, कई पशुओं की मौत