बाड़मेर : करीब 5 माह पहले सरहद पार कर भारत में घुसे पाक नागरिक को राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर बॉर्डर से पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया है. बीएसएफ डीआईजी राज कुमार बस्साटा के मुताबिक दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद जग्सी कोली को बाखासर बॉर्डर से पाक रेंजर्स को सुपुर्द किया गया.
उनसे मिली जानकारी के अनुसार पाक नागरिक जग्सी कोली 24 अगस्त 2024 की रात को पाकिस्तान में बॉडर के नजदीक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया. इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों को इसकी भनक लग गई. प्रेमिका के परिजनों से बचने के लिए वहां से भागा और रात के अंधेरे में भागते-भागते वह सीमा पार करके 25 अगस्त को बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके के झड़पा गांव पहुंच गया. यहां युवक को पकड़ लिया गया और बीएसएफ, पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की, लेकिन युवक का किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में लिप्त होना नहीं पाया गया.
इसे भी पढ़ें. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक, BSF ने की कार्रवाई
पूछताछ में पता चला कि युवक किसी युवती के प्यार के चक्कर में था और उससे मिलने पहुंचा था. उसके परिजनों को पता चला तो वहां से भाग निकला और गलती से सीमा पार गया. 5 नवंबर को बाखासर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा था. इधर, सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद निर्णय लिया गया कि राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होने पर युवक को वापस भेजा जाए. इसके बाद शनिवार देर शाम पाक नागरिक जग्सी कोली को जिले के बाखासर बॉर्डर से पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द किया है. इससे पहले पुलिस ने पाक युवक जग्सी का मेडिकल करवाकर बीएसएफ को सौंपा था.