नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का समापन हो गया है. इस बार इस ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए थे. जिनमें एक स्टॉल ऐसा भी था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ये स्टॉल था क्राफ्टचीरप का. इस स्टॉल पर सुंदर पेंटिंग लगाई गई थी. इन पेंटिंग की विशेषता ये रही कि सभी गोबर और नेचुरल रंगों से तैयार की गई थी. इन सभी पेंटिंग का बेस गाय के गोबर से बनाया गया था. इसके साथ ही इनमें जो रंग भरे गए हैं वह नेचुरल प्राकृतिक रंग थे. इनमें किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया था. यहां पर विजिटर्स ने इन पेंटिंग खूब सराहना की.
नेचुअरल रंगों से तैयार पेंट: इन पेटिंग्स में सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की पेटिंग ने. इस पेटिंग को भी नेचुअरल रंगों से तैयार किया गया है. इसके अलावा कई तरह के संस्कृतियों को दर्शाने का प्रयास किया गया है. वहीं प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी इन कलाओं में नजर आते हैं. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में जहां पर मकान अभी भी कच्चे बने हुए हैं वहां गाय के गोबर से उनकी लिपाई की जाती है और उसके बाद प्राकृतिक रंगों से घर को सजाया जाता है. जबकि आजकल के समय में शहरों में घरों की सजावट के लिए मार्केट में कई तरह के रंग उपलब्ध है जो कई बार केमिकल युक्त भी होते हैं.
गाय के गोबर से तैयार पेंटिंग: क्राफ्टचीर्प (कंपनी का नाम) की आर्टिस्ट व डिज़ाइनर रचना अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहली बार भाग लिया गया. उन्होंने यहां पर जो भी पेंटिंग लगाई थी, उन सभी का बेस गाय के गोबर से तैयार किया गया था. इसके बाद इन सभी पेंटिंग में प्राकृतिक नेचुरल रंग भरे गए. उन्होंने बताया कि हमारे देश में 8 से 10 प्रकार की मिट्टी होती है. जिसमें चूना, गेरू, कोयला व रामरज से पेंटिंग में रंग भरे गए हैं.
रचना अग्रवाल ने ये भी बताया कि उन्होंने लगभग तीन से चार साल पहले अपना पेंटिंग का स्टार्टअप बरेली में शुरू किया था. जब वह गांव में जाती थी तो वहा पर गाय के गोबर से घरों की लिपाई वाले कांसेप्ट को देखकर ही इनको ये विचार आया है. जिसको आधुनिक (मोडर्नाइज) करते हुए पेंटिंग बनाने की शुरुआत की गई. उन्होंने बताया कि बरेली से उन्होंने पेंटिंग का काम स्टार्ट किया था उसके बाद लगातार ऑनलाइन ऑर्डर आने शुरू हुए. उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में उनकी इन पेटिंग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
ये भी पढ़ें- सफल रहा UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार
ये भी पढ़ें- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रामायण दर्शन बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
ये भी पढ़ें- कबाड़ से जुगाड़ कर बने उत्पादों की हो रही सराहना, तीस हजार से शुरू हुए स्टार्टअप का टर्नओवर करोड़ों में