रांची: राजधानी रांची के आकर्षण वाले केंद्रों में पहाड़ी मंदिर का नाम भी शुमार है. इस मंदिर से ना सिर्फ लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. बल्कि यह स्थान अंग्रेजों के जुल्म का भी गवाह है. अब इस मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है. पहाड़ी मंदिर की मरम्मत्ती और पुनर्विकास कार्य के लिए 6.73 करोड़ (छह करोड़ तिहत्तर लाख छह हजार सात सौ रूपये) की प्रशासनिक स्वीकृत प्रदान की गई है.
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभागीय सचिव के पत्र के आलोक में पहाड़ी मंदिर की मरम्मत्ती और पुनर्विकास कार्य के लिए चार करोड़ चौबीस लाख चौवन हजार तीन सौ रूपये और गार्ड वॉल-बॉउंड्री वॉल निर्माण के लिए दो करोड़ अड़तालीस लाख बावन हजार चार सौ रूपये यानी कुल 6.73 करोड़ रु. की स्वीकृति दे दी है. स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि योजना कार्य में पहाड़ी मंदिर के मूल संरचना में किसी तरह का फेरबदल नहीं करना है. साथ ही कार्यकारी एजेंसी को यह सुनिश्चित करना है कि निर्मित्त होने वाली संरचनाओं तक दिव्यांगजन बिना किसी बाधा के पहुंच सकें.
योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी-1, रांची को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो मुख्य अभियंता, रांची झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लि०, रांची द्वारा तकनीकी स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार ही योजना का क्रियान्वयन करायेंगे. 31 मार्च 2026 तक योजना का कार्य पूरा करना है.
कार्यकारी एजेंसी द्वारा योजना स्वीकृति के बाद 07 दिनों के भीतर निविदा प्रकाशन और निविदा प्राप्ति की तिथि के अगले 05 दिनों के भीतर निविदा का निष्पादन करने का आदेश दिया गया है. निविदा निष्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई की स्थिति उत्पन्न होने पर कार्यकारी एजेंसी को तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: